संस्‍कृति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में मेला मोमेंट्स के अंतर्गत त्योहारों और मेलों की प्रदर्शनी शुरू हुई

Posted On: 19 AUG 2023 7:40PM by PIB Delhi

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001WPEV.jpg

मेला मोमेंट्स के अंतर्गत त्योहारों और मेलों की प्रदर्शनी का उद्घाटन आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में भारत के माननीय राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव श्री राजेश गुप्ता और ललित कला अकादमी के अध्यक्ष प्रोफेसर वी नागदास द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह राष्ट्रपति भवन के निदेशक श्री मुकेश कुमार और के ललित कला अकादमी उप सचिव श्री रहस मोहंती, प्रतिभागियों और बड़ी संख्या में कला प्रेमियों की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002NETX.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003UTAQ.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0041G9U.jpg

सभी पुरस्कार विजेताओं की लगभग 60 तस्वीरें और जूरी सदस्यों द्वारा खींची गई 22 सर्वश्रेष्ठ तस्वीरें प्रदर्शन के लिए रखी गई हैं। पुरस्कृत तस्वीरों का चयन जूरी के पैनल द्वारा किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित फोटोग्राफर शामिल थे। जूरी ने मेला मोमेंट्स फोटोग्राफी प्रतियोगिता के तहत देश भर के आम लोगों द्वारा भेजी गई लगभग 11000 प्रविष्टियों में से चार श्रेणियों- मेला वाइब्स, चटोरी गली, मेला पोर्ट्रेट्स और मेला स्टॉल्स के तहत 60 तस्वीरों का चयन किया है।

मेला मोमेंट्स प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए ललित कला अकादमी के अध्यक्ष प्रोफेसर वी नागदास ने भाग लेने वाले कलाकारों को बधाई दी और कहा "हम भविष्य में फोटोग्राफी और दृश्य कला को बढ़ावा देने के लिए और भी कई कार्यक्रम करेंगे।"

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय द्वारा इस मेला मोमेंट्स फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। ललित कला अकादमी ने पूरे देश में एक नोडल संस्था के रूप में पूरी प्रतियोगिता का समन्वय किया। मासिक विजेताओं को इस प्रकार पुरस्कार मिलेंगे: प्रथम पुरस्कार - 10000/- रुपये, द्वितीय पुरस्कार -  7500/-  रुपये, तृतीय पुरस्कार -  5000/-रुपये। छह महीने की अवधि के मासिक विजेताओं में से ग्रैंड फिनाले पुरस्कार की घोषणा जल्द ही की जाएगी जहां पहला पुरस्कार 100000/- रुपये, दूसरा पुरस्कार 75000/- रुपये और तीसरा पुरस्कार 50000/- रुपये दिया जाएगा।

प्रतियोगिता का उद्घाटन भारत की संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी द्वारा अक्टूबर 2022 में किया गया था। प्रतियोगिता 1 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक छह महीने के लिए हुई। अकादमी ने लोगों को पुरानी यादों को ताजा करने और दिए गए विषय के अनुसार सर्वोत्तम तस्वीरें क्लिक करने के लिए अपने निकटतम पारंपरिक मेलों और त्योहारों में जाने के लिए प्रोत्साहित किया। अकादमी ने प्रतियोगिता को बढ़ावा देने और फोटोग्राफी पर जागरूकता पैदा करने के लिए इस अभियान के तहत पूरे भारत में विभिन्न फोटोटॉक, फोटो-वॉक, कार्यशालाएं और शिविर आयोजित किए। प्रतिभागियों ने मायगोव.इन और गूगल फॉर्म पोर्टल पर अपनी तस्वीरें जमा कीं।

प्रदर्शनी 19 अगस्त से 17 सितंबर, 2023 तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अमृत उद्यान के फूड कोर्ट  में आम जनता के लिए खुली रहेगी । इस प्रदर्शनी कोंडेखने के लिए किसी विशेष प्रवेश पास की आवश्यकता नहीं है  कोई भी आम जन राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से प्रवेश कर प्रदर्शनी देख सकता है।

***

एमजी/एमएस/एस/एसएस


(Release ID: 1950516) Visitor Counter : 392


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Punjabi