रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जमीनी स्तर पर फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन सोसाइटी और ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए

Posted On: 02 AUG 2023 5:46PM by PIB Delhi

पहली बार, सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी (एसएमएसईएस) ने जमीनी स्तर पर फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के साथ हाथ मिलाया है। इस समझौता ज्ञापन के भाग के रूप में, जूनियर बॉयज (अंडर-17) वर्ग में सुब्रतो XI टीम का गठन किया जाएगा। टीम 2023-24 सीज़न से एआईएफएफ युवा प्रतियोगिता में भाग लेगी। इससे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, आईएसएल, आई-लीग और आईडब्ल्यूएल के क्लब अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व करने के लिए सुब्रतो कप से खिलाड़ियों को चुनेंगे। एआईएफएफ अपने वार्षिक मीडिया प्लान और कैलेंडर के माध्यम से सुब्रतो कप का प्रचार भी करेगा। प्रतियोगिता में उम्र की धोखाधड़ी को रोकने के लिए, एसएमएसईएस विशेषज्ञों की मदद से आयु निर्धारण परीक्षण आयोजित करेगा। कोचों को अपडेट और शिक्षित करने के लिए, एआईएफएफ द्वारा दिल्ली और बेंगलुरु में अंतिम दौर की टीमों के कोचों के लिए एक एजुकेशन वर्कशॉप शुरू की जाएगी।

वायु सेना स्टेशन, नई दिल्ली में आयोजित एक औपचारिक समारोह के दौरान समझौता ज्ञापन पर एसएमएसईएस के सदस्य के रूप में एयर वाइस मार्शल आलोक शर्मा, वीएम वीएसएम, एसीएएस (Org & Cer) और डॉ शाजी प्रभाकरन, महासचिव, एआईएफएफ ने हस्ताक्षर किए। दोनों गणमान्य लोगों ने साझेदारी पर प्रसन्नता जाहिर की और आने वाले समय में राष्ट्रीय फुटबॉल की स्थिति की बेहतरी की उम्मीद जताई।

सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी (एसएमएसईएस) 1960 से वायु सेना खेल नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में हर साल प्रतिष्ठित सुब्रतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करता है।  यह एक अनूठा फुटबॉल टूर्नामेंट है जिसमें सभी राज्यों की स्कूली टीमें जमीनी स्तर से शुरू होकर देश में फुटबॉल में शीर्ष सम्मान के लिए तीन श्रेणियों- सब-जूनियर बॉयज (अंडर -14), जूनियर बॉयज (अंडर -17) और जूनियर गर्ल्स (अंडर -17) में प्रतिस्पर्धा करती हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Image1LFA0.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image2RMVR.jpeg

***

एमजी/एमएस/आरपी/केजे/एनजे


(Release ID: 1949731) Visitor Counter : 107


Read this release in: Urdu , English , Telugu