रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रपति ने 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय तटरक्षक कर्मियों को एक राष्ट्रपति तटरक्षक पदक और पांच तटरक्षक पदकों को स्वीकृति दी

Posted On: 14 AUG 2023 7:10PM by PIB Delhi

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर विशिष्ट वीरता, कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण और विशिष्ट/सराहनीय सेवा के लिए भारतीय तटरक्षक कर्मियों को एक राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (पीटीएम) तथा पांच तटरक्षक पदक (टीएम) प्रदान करने की स्वीकृति दी है। कर्मियों की सूची इस प्रकार है:

राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (विशिष्ट सेवा)

(i) आईजी मनोज वसंत बाडकर, टीएम (0173-क्यू)

तटरक्षक पदक (वीरता)

(i) कमांडेंट (जेजी) अनुराग शुक्ला (0853-एम)

(ii) सुलतान सिंह, पी/एनवीके(पी), 12405-टी

तटरक्षक पदक (सराहनीय सेवा)

(i) डीआइजी मनोज भाटिया (0323-जे)

(ii) डीआइजी केआर दीपक कुमार (0434-एल)

(iii) देवब्रत कुमार मिश्रा, पी/एडीएच (आरपी), 00486-एल

ये पुरस्कार 26 जनवरी 1990 से प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय तटरक्षक बल के कर्मियों को दिए जाते हैं।

 

*****

एमजी/एमएस/आरपी/एजी/एसके


(Release ID: 1948686) Visitor Counter : 265


Read this release in: Tamil , English , Urdu , Marathi