रक्षा मंत्रालय
राष्ट्रपति ने 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय तटरक्षक कर्मियों को एक राष्ट्रपति तटरक्षक पदक और पांच तटरक्षक पदकों को स्वीकृति दी
Posted On:
14 AUG 2023 7:10PM by PIB Delhi
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर विशिष्ट वीरता, कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण और विशिष्ट/सराहनीय सेवा के लिए भारतीय तटरक्षक कर्मियों को एक राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (पीटीएम) तथा पांच तटरक्षक पदक (टीएम) प्रदान करने की स्वीकृति दी है। कर्मियों की सूची इस प्रकार है:
राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (विशिष्ट सेवा)
(i) आईजी मनोज वसंत बाडकर, टीएम (0173-क्यू)
तटरक्षक पदक (वीरता)
(i) कमांडेंट (जेजी) अनुराग शुक्ला (0853-एम)
(ii) सुलतान सिंह, पी/एनवीके(पी), 12405-टी
तटरक्षक पदक (सराहनीय सेवा)
(i) डीआइजी मनोज भाटिया (0323-जे)
(ii) डीआइजी केआर दीपक कुमार (0434-एल)
(iii) देवब्रत कुमार मिश्रा, पी/एडीएच (आरपी), 00486-एल
ये पुरस्कार 26 जनवरी 1990 से प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय तटरक्षक बल के कर्मियों को दिए जाते हैं।
*****
एमजी/एमएस/आरपी/एजी/एसके
(Release ID: 1948686)
Visitor Counter : 270