युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने बाकू में आईएसएसएफ शूटिंग विश्व चैंपियनशिप के लिए 34 भारतीय निशानेबाजों को फंड प्रदान किया


34 में से 31 एथलीट टॉप्स या खेलो इंडिया योजना में शामिल हैं

Posted On: 14 AUG 2023 3:49PM by PIB Delhi

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) बाकू, अजरबैजान में आगामी आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल का वित्त पोषण कर रहा है। इस चैंपियनशिप में 17 पुरुषों और 17 महिलाओं सहित कुल 34 भारतीय निशानेबाज भाग लेंगे।

चैंपियनशिप में भागीदारी करने वाले 34 निशानेबाज, 15 कोच और एचपीडी सहित सहायक स्टाफ के 8 सदस्यों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

प्रशिक्षण एवं प्रतिस्पर्धा (एसीटीसी) योजना के लिए एमवाईएएस वार्षिक कैलेंडर के अंतर्गत टीम की बोर्डिंग/रहने संबंधी खर्च, हवाई किराया, वीजा लागत और अन्य खर्चों के साथ ‘आउट आफ पॉकेट’ भत्ते (ओपीए) को शामिल किया जाएगा। इस आयोजन में प्रतिस्पर्धा करने वाले 34 निशानेबाजों में से 24 टारगेट पोडियम स्कीम और 7 खेलो इंडिया के एथलीट हैं।

यह आयोजन 14 अगस्त 2023 को शुरू होगा और पहली सितंबर 2023 को संपन्न होगा। पेरिस ओलंपिक वर्ष में भारत के लिए यह ऐतिहासिक कार्यक्रम महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके 15 आयोजनों में देश के पास कुल 48 ओलंपिक कोटा हैं। आईएसएसएफ के 2022 संस्करण में निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में भारत ने 12 स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य पदक सहित 34 पदक जीते थे। पदक तालिका में चीन के बाद भारत दूसरे स्थान पर रहा।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 34 भारतीय निशानेबाज हैं -

1 दिव्यांश सिंह पंवार - टॉप्स एथलीट

2 रमिता - टॉप्स एथलीट

3 ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर - टॉप्स एथलीट

4 मेहुली घोष - टॉप्स एथलीट

5 हृदय हजारिका - टॉप्स एथलीट

6 तोइलोत्तमा सेन - टॉप्स एथलीट

7 अखिल श्योराण - टॉप्स एथलीट

8 सिफ्ट कौर सामरा - टॉप्स एथलीट

9 नीरज कुमार - टॉप्स एथलीट

10 आशी चौकसी - टॉप्स एथलीट

11 सरबजोत सिंह - टॉप्स एथलीट

12 मानिनी कौशिक - टॉप्स एथलीट

13 शिवा नरवाल - टॉप्स एथलीट

14 दिव्या टी.एस - टॉप्स एथलीट

15 अर्जुन सिंह चीमा - टॉप्स एथलीट

16 ईशा सिंह - टॉप्स एथलीट

17 अनीश - टॉप्स एथलीट

18 पलक - खेलो इंडिया एथलीट

19 विजयवीर सिद्धू - टॉप्स एथलीट

20 रिदम सांगवान - टॉप्स एथलीट

21 आदर्श सिंह - टॉप्स एथलीट

22 मनु भाकर - टॉप्स एथलीट

23 पृथ्वीराज टोंडिमन

24 मनीषा कीर - खेलो इंडिया एथलीट

25 किन्नन चेनई - खेलो इंडिया एथलीट

26 प्रीति रजक - खेलो इंडिया एथलीट

27 जोरावर सिंह संधू

28 राजेश्वरी कुमार

29 अनंतजीत सिंह नरुका - खेलो इंडिया एथलीट

30 गनेमत सेखों - टॉप्स एथलीट

31 अंगदवीर सिंह बाजवा

32 परिनाज़ धालीवाल - खेलो इंडिया एथलीट

33 गुरजोत सिंह खंगुरा - टॉप्स एथलीट

34 दर्शना राठौड़ - खेलो इंडिया एथलीट

****

एमजी/एमएस/आरपी/एसके/वाईबी /डीके


(Release ID: 1948611) Visitor Counter : 339