ग्रामीण विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत भूमि संसाधन विभाग भूमि अभिलेखों के कम्प्यूटरीकरण और भूसंपत्ति मानचित्र के डिजिटलीकरण कार्य को पूरा करने का प्रयास कर रहा है


भू-स्‍वामित्‍व अधिकारों के रिकॉर्ड और पंजीकरण कार्यालयों के कम्प्यूटरीकरण की राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि 94 प्रतिशत रही

देश में 76 प्रतिशत नक्शों का डिजिटलीकरण हो गया है

ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह आज भूमि संसाधन विभाग के मीडिया अभियान का शुभारंभ करेंगे

Posted On: 11 AUG 2023 11:56AM by PIB Delhi

भूमि संसाधन विभाग ने नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के लिए हाल के वर्षों में कई पहल शुरू की हैं। डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत विभाग नागरिकों के लाभ के लिए भूमि अभिलेखों और भूसंपत्ति (कडैस्ट्रल) मानचित्रों के डिजिटलीकरण के लिए प्रयास कर रहा है। उदाहरण के लिए भू-स्‍वामित्‍व अधिकारों और पंजीकरण कार्यालयों के कम्प्यूटरीकरण की 8 अगस्त 2023 तक राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि 94 प्रतिशत रही। देश में मानचित्रों का डिजिटलीकरण 76 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा भूमि अभिलेख विभाग सभी भूमि खंडों के लिए भू-आधार या विशिष्ट भूमि खंड पहचान संख्या प्रदान कर रहा है और एक साल में इसने लगभग 9 करोड़ भूखंडों को भू-आधार प्रदान किए हैं। इससे पहले दस्तावेजों का पंजीकरण मैनुअल होता था, लेकिन अब यह पंजीकरण ई-पंजीकरण के रूप में किया जा रहा है। इससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला है और इसने पूंजी निर्माण में भी बड़े पैमाने पर सहायता प्रदान की है। यह विभाग वर्षा आधारित और वर्षा से वंचित क्षेत्रों के विकास के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई) में जल बहाव घटक को कार्यान्वित कर रहा है। 97 मिलियन हेक्टेयर में से लगभग 29 मिलियन हेक्टेयर वंचित भूमि को जल बहाव परियोजनाओं के तहत लाया गया है, जो संभवतः वैश्विक रूप से सबसे बड़ा अभियान है।

इन कार्यक्रमों के बारे में आम जनता को जागरूक बनाने के लिए विभाग ने एक मीडिया योजना तैयार की है जिसको आज (11 अगस्त, 2023) लागू किया जा रहा हैइस अभियान के पहले चरण में आउटडोर मीडिया, सोशल मीडिया और बल्‍क एसएमएस घटक शामिल किए जा रहे हैं। मीडिया अभियान के पहले चरण की शुरुआत के बाद व्यापक और लक्षित कवरेज के लिए अतिरिक्त घटक जोड़े जाएंगे।

******

एमजी/एमएस/आरपी/आईपीएस/वाईबी



(Release ID: 1947671) Visitor Counter : 646


Read this release in: Urdu , English , Tamil , Telugu