इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्‍द्रीय इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया ने एनएमडीसी के नए प्रतीक चिन्‍ह (लोगो) का अनावरण किया


नया प्रतीक चिन्‍ह एनएमडीसी 2.0 के बारे में कंपनी की कल्‍पना को स्‍पष्‍ट करता है; प्रकृति और लोगों के साथ तालमेल बैठाकर खनन के प्रति एनएमडीसी की जिम्मेदारियां बताता है

Posted On: 03 AUG 2023 4:31PM by PIB Delhi

केन्द्रीय इस्पात एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री. ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया ने आज नई दिल्ली में एनएमडीसी के नए लोगो का अनावरण किया। इस अवसर पर इस्पात मंत्रालय में सचिव श्री नागेंद्र नाथ सिन्हा, एनएमडीसी के सीएमडी अमिताव मुखर्जी और इस्पात मंत्रालय और एनएमडीसी के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001ZWM0.jpg

इस्पात मंत्री ने पुराने प्रतीक चिन्ह के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि टीम एनएमडीसी को उनके गतिशील नए प्रतीक चिन्ह के लिए बधाई दी और कहा कि प्रतीक चिन्ह का अनावरण किसी भी संगठन की यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो उसके मूल्यों और लक्ष्यों का संकेत है। "हमने एनएमडीसी के शुरुआती दिनों से ही उसका विकास देखा है और इसका पहला लोगो पिछले 75 वर्षों में भारत की यात्रा का प्रतीक है, जहां भारत अपनी निर्भरता को कम करने और आत्मनिर्भर बनने पर ध्यान केंद्रित करते हुए आगे बढ़ रहा था।"

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि एनएमडीसी का नया प्रतीक चिन्ह दर्शाता है कि कैसे भारत का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक, एक टिकाऊ और हरित वातावरण में वैश्विक स्तर पर खनन के लिए तैयार है। यह प्रतीक चिन्ह प्रकृति और लोगों के साथ सद्भाव में खनन, खनिज सुरक्षा सुनिश्चित करने और खनिज जवाबदेही के निर्माण और हमारे क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने की दिशा में एनएमडीसी की जिम्मेदारियों का संचार करता है।

भारत के प्रधानमंत्री के कठिन प्रयासों से विश्व में भारत की स्थिति एक विकासशील राष्ट्र से विकसित राष्ट्र में परिवर्तित हो गई है। मंत्री ने कहा, भारत की स्थिति एक अनुयायी से एक मार्गदर्शक के रूप में सुधरी है। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि भारत एक ऐसे मोड़ पर है जहां पूरा देश न केवल अपने नागरिकों की बल्कि वैश्विक स्तर पर भी जिम्मेदारियां उठाने के लिए तैयार है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002R37Y.jpg

एनएमडीसी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए, मंत्री ने कहा कि एनएमडीसी ने जुलाई 2023 तक की अवधि में रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन किया और पिछले साल पहले ही 40 मीट्रिक टन वार्षिक उत्पादन को पार कर चुका है।

इस अवसर पर इस्पात मंत्रालय में सचिव, श्री नागेंद्र नाथ सिन्हा ने भी एनएमडीसी को उनके दूरदर्शी नए प्रतीक चिन्ह के लिए बधाई दी, जो प्रकृति के साथ उनके तालमेलपूर्ण संबंधों का प्रतीक है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि एनएमडीसी एक आत्मनिर्भर उद्योग बनाने के लिए राष्ट्रीय इस्पात नीति, 2017 को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जो तकनीकी रूप से उन्नत, विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी और समावेशी विकास को बढ़ावा देता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003WV1X.jpg

इससे पहले एनएमडीसी के सीएमडी ने अपने स्वागत भाषण के दौरान बताया कि कैसे नया प्रतीक चिन्ह एनएमडीसी की एनएमडीसी 2.0 कल्‍पना की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि "अपनी विरासत के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में, हमने खनिज खनन चक्र का प्रतिनिधित्व कर रहे ब्‍लू कॉग को बरकरार रखा है, जो दशकों से अर्जित दृढ़ता और विश्वास का प्रतीक है"। प्रतीक चिन्‍ह के केंद्र में, पृथ्वी को झुलाता हुआ एक हाथ एनएमडीसी की टिकाऊ और जिम्मेदार खनन और वैश्विक आकांक्षाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जीवंत हरा रंग विकास, नवीनीकरण और प्रकृति के साथ तालमेल का प्रतीक है।

***

एमजी/एमएस/आरपी/केपी/एचबी


(Release ID: 1945538) Visitor Counter : 461


Read this release in: English , Urdu , Punjabi