स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

मेडिकल कॉलेजों के बारे में नवीनतम जानकारी


2014 से अब तक 157 मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी

Posted On: 01 AUG 2023 2:19PM by PIB Delhi

"मौजूदा जिला/रेफरल अस्पताल से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना" के लिए केन्‍द्र प्रायोजित योजना (सीएसएस) के तहत 2014 से अब तक 157 मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है।

बजट भाषण 2023-24 में इन मेडिकल कॉलेजों में 157 नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना की घोषणा की गई थी। राज्यवार नर्सिंग कॉलेज इस प्रकार हैं:

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (01), अरुणाचल प्रदेश (01), आंध्र प्रदेश (03), असम (05), बिहार (08), छत्तीसगढ़ (05), गुजरात (05), झारखंड (05), जम्मू और कश्मीर (07), हिमाचल प्रदेश (03), हरियाणा (01), कर्नाटक (04), लद्दाख (01), मध्य प्रदेश (14), महाराष्ट्र (02) मणिपुर (01), मेघालय (01), मिजोरम (01), नागालैंड (02), ओडिशा (07), पंजाब (03), राजस्थान (23), उत्तराखंड (04), उत्तर प्रदेश (27), तमिलनाडु (11), पश्चिम बंगाल (11) सिक्किम (01)।

इन 157 नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना के लिए धन राशि इस प्रकार दी जाएगी:

 (करोड़ रुपये में)

कॉलेजों की संख्या

अनुपात

केन्द्र का हिस्सा

राज्य का हिस्सा

कुल योग

कानून रहित केन्द्र शासित प्रदेश

2x10 = 20

100 प्रतिशत

10x2=20

0

20

पूर्वोत्तर/विशेष श्रेणी राज्यः

22x10 = 220

90:10

22x9=198

22x1 = 22

220

अन्य राज्य: 133x10 =1310

60:40

133x6= 798

133x4 = 532

1330

****

एमजी/एमएस/आरपी/आरके/एचबी/एसके


(Release ID: 1944659) Visitor Counter : 376


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Telugu