नागरिक उड्डयन मंत्रालय

डीजीसीए ने एयर इंडिया और इंडिगो को विमान आयात करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी


विमान के वास्तविक आयात के लिए एनओसी प्रदान करते समय पार्किंग स्लॉट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई

Posted On: 31 JUL 2023 4:30PM by PIB Delhi

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया लिमिटेड और इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो) को क्रमश: 470 और 500 विमानों के आयात के लिए सैद्धांतिक स्वीकृती दे दी है। नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा आयात किए जाने के लिए अनुमोदित विमानों का ब्यौरा अनुलग्नक में दिया गया है। इन विमानों के अधिग्रहण की लागत के संबंध में सूचना उपलब्ध नहीं है क्योंकि एयरलाइन और मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) का स्वरूप वाणिज्यिक है।

विमान के वास्तविक आयात के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करते समय पार्किंग स्थलों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। एयरलाइंस की इंडक्शन योजना के अनुसार, 2023-2035 की अवधि में विमानों का आयात किया जाना प्रस्तावित है। नागर विमानन महानिदेशालय ने एयरलाइन ऑपरेटरों को सलाह दी है कि वे पार्किंग स्थलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हवाईअड्डा ऑपरेटरों के साथ अपनी इंडक्शन योजना साझा करें।

यह जानकारी नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह ने आज राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

अनुलग्नक

एयर इंडिया लिमिटेड और इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड द्वारा प्राप्त सैद्धांतिक आयात अनुमतियों का विवरणः

क्र.सं.
_

एयरलाइंस का नाम

विमान

विमान की संख्या

1

एयर इंडिया लिमिटेड

A320 नियो फैमली

210

बी737 फैमली

140

A350 फैमली

40

बी777-9

10

बी787-9

20

बी737-8

50

2

इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो)

A320 नियो फैमली

500

 

***

एमजी/एमएस/एजी/सीएस



(Release ID: 1944414) Visitor Counter : 250