इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एसईएमआई का इरादा भारत में सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) को समर्थन देना

Posted On: 29 JUL 2023 7:15PM by PIB Delhi

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने आज गांधीनगर में चल रहे सेमीकॉनइंडिया में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु के सेंटर फॉर नैनो साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीईएनएसई) और लैम रिसर्च इंडिया के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की।

एसईएमआई ने आज भारत में एक जीवंत सेमीकंडक्टर विनिर्माण और डिजाइन पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में भारत सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) का समर्थन करने की घोषणा की है। यह सहयोग आईएसएम के सेमीकॉनइंडिया के दो संस्करणों के सफल आयोजन पर आधारित होगा और एंड-टू-एंड सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र में हितधारकों को एक साथ लाने की सेमी की परंपरा को जारी रखेगा। एक एमओयू पर अभी काम चल रहा है।

यह घोषणा कौशल विकास एवं उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर, एमईआईटीवाई सचिव श्री अलकेश कुमार शर्मा, एसईएमआई के अध्यक्ष श्री अजीत मनोचा और सरकार और उद्योगों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में की गई।

******

एमजी/एमएस/एस/डीवी


(Release ID: 1944051) Visitor Counter : 312


Read this release in: English , Urdu , Marathi