इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत ने इंडिया स्टैक साझा करने के लिए पापुआ न्यू गिनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 28 JUL 2023 8:54PM by PIB Delhi

पहला वैश्विक डीपीआई शिखर सम्मेलन 12-13 जून, 2023 को महाराष्ट्र के पुणे में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से आयोजित किया गया था। शिखर सम्मेलन में 250 से अधिक प्रतिनिधियों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया। इनमें 50 देशों के लगभग 150 विदेशी प्रतिनिधि थे। सम्मेलन में 2,000 से अधिक लोगों ने वर्चुअल तरीके से भाग लिया।

भारत के इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और पापुआ न्यू गिनी के सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इंडिया स्टैक साझा करने को लेकर एक समझौता ज्ञापन पर शुक्रवार को नयी दिल्ली में हस्ताक्षर किए अर्थात जनसंख्या पैमाना में सफल डिजिटल समाधान लागू किए गए।

एमओयू पर हस्ताक्षर समारोह में भारतीय पक्ष का नेतृत्व इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अध्यक्ष श्री अभिषेक सिंह ने किया। उनके साथ इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री सुशील पाल तथा विदेश मंत्रालय और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारी भी थे।

पापुआ न्यू गिनी के सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव श्री गस्टीवन मतैनाहो ने अपने देश का नेतृत्व किया। उनके साथ राष्ट्रीय आईसीटी प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री नोएल कॉलिन अवीरोवेंग मोबिहा, श्री जोसेफ एलेडोना और अन्य वरिष्ठ अधिकारी थे। पापुआ न्यू गिनी उच्चायोग के उच्चायुक्त श्री पॉलियास कोर्नी भी इस अवसर पर मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, डिजिटल पहचान, डिजिटल भुगतान, डेटा एक्सचेंज, डेटा गवर्नेंस एवं डेटा सुरक्षा नीतियां, इंटरनेट और मोबाइल कनेक्टिविटी आदि जैसे महत्वपूर्ण डिजिटल परिवर्तनकारी पहलुओं पर परिचर्चा की गई। चर्चा के दौरान माना गया कि समझौता ज्ञापन क्षमता निर्माण में मदद करेगा। यह जीवनयापन में आसानी लाने और शासन में दक्षता एवं पारदर्शिता बढ़ाने के लिए जनसंख्या पैमाने पर डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और परिवर्तनकारी मंचों / परियोजनाओं को साझा करने तथा क्रियान्वयन में सहायक साबित होगा।


......


एमजी / एमएस / एसवी /वाईबी


(Release ID: 1943859) Visitor Counter : 326


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil