वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रसायन और पेट्रो-रसायन उद्योग भारत की आर्थिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है और भविष्य में भी विकास के प्रमुख संचालक बने रहेंगे : केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल


श्री गोयल ने भारत के नवाचार इकोसिस्टम और रोजगार सृजन में रसायन और पेट्रो-रसायन उद्योग की सराहना की

वैश्विक रसायन पेट्रो-रसायन विनिर्माण हब 2023 शिखर सम्मेलन, रसायन और पेट्रो-रसायन उद्योग में एफटीए से संबंधित तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए मंच प्रदान करता है : श्री पीयूष गोयल

श्री गोयल ने सतत तौर-तरीकों को बढ़ावा देने और सतत समाधान खोजने की प्रतिबद्धता के लिए सभी हितधारकों के प्रयासों और समर्पण की सराहना की

Posted On: 28 JUL 2023 12:45PM by PIB Delhi

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा वस्त्र मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा कि रसायन और पेट्रो-रसायन उद्योग भारत की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इनकी भविष्य में भी विकास के प्रमुख संचालक बने रहने की उम्मीद है। तीसरा वैश्विक रसायन पेट्रो-रसायन विनिर्माण हब (जीसीपीएमएच 2023) शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में 'एफटीए - दुनिया को एक सूत्र में जोड़ना - वसुधैव कुटुंबकम - एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' विषय पर आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने भारत की अर्थव्यवस्था, नवाचार इकोसिस्टम और रोजगार सृजन के क्षेत्र में रसायन और पेट्रो-रसायन उद्योग के योगदान की सराहना की।

मंत्री ने कहा कि मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) निर्यात बढ़ाने और सामूहिक रूप से कई क्षेत्रों के विकास को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि जीसीपीएमएच 2023 शिखर सम्मेलन उन तौर-तरीकों का पता लगाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है जिनके माध्यम से एफटीए रसायन और पेट्रो-रसायन उद्योग में व्यापार, निवेश और सहयोग की सुविधा प्रदान कर सकते हैं।

श्री गोयल ने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, नीति निर्माताओं और विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान करने के लिए जीसीपीएमएच 2023 की सराहना की ताकि इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा और स्थायित्व बढ़ाने के लिए एफटीए के लाभों पर चर्चा और विचारों का आदान-प्रदान हो सके। उन्होंने कहा कि एफटीए भारत के रसायन और पेट्रो-रसायन उद्योगों में विदेशी निवेश को आकर्षित करने में मदद कर सकते हैं। मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इससे रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा और नई अवसंरचना के विकास से उद्योग जगत की दुनिया से जुड़ने की क्षमता और मजबूत होगी।

श्री पीयूष गोयल ने विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में हमारे लक्ष्य में सतत विकास के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया कि भावी पीढ़ी के लिए सतत भारत का निर्माण वर्तमान पीढ़ी के लिए कितना महत्वपूर्ण है। मंत्री ने स्थायी तौर-तरीकों को बढ़ावा देने और स्थायी समाधान खोजने की प्रतिबद्धता के लिए सभी हितधारकों के प्रयासों और समर्पण की सराहना की।

उन्होंने कहा कि सर्वोत्तम तौर-तरीकों को साझा करना और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना निश्चित रूप से रासायनिक और पेट्रो-रसायन उद्योगों के लिए सतत और समृद्ध भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। श्री गोयल ने वर्तमान पीढ़ी से आने वाली पीढ़ियों के प्रति कर्तव्य की भावना और प्रतिबद्धता के साथ काम करने का आग्रह किया। उन्होंने महात्मा गांधी को उद्धृत करते हुए कहा,  "हम सभी को पृथ्वी विरासत में मिली है और हम अगली पीढ़ी के लिए केवल ट्रस्टी हैं।"

 

एमजी/एमएस/आरपी/जेके/एसके/डीके-


(Release ID: 1943746) Visitor Counter : 349