स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जुलाई के अंगदान महीने के दौरान अंगदान महोत्‍सव के एक हिस्‍से के रूप में राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन के बारे में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया


वेबिनार के हिस्से के रूप में किडनी रोगों की रोकथाम, ब्रेन स्टेम डेथ डिक्लेरेशन, मृत दाता प्रबंधन, यकृत रोगों की रोकथाम, अंग और ऊतक दान के कानूनी पहलू, नेत्र दान और कॉर्निया प्रत्यारोपण पर ध्यान केन्द्रित करने वाले छह महत्‍वपूर्ण सत्र आयोजित किए गए

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल ने राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन के बारे में राष्ट्रीय वेबिनार की अध्यक्षता की

Posted On: 23 JUL 2023 11:41AM by PIB Delhi

राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (एनओटीटीओ) ने स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से अंगदान महोत्सव अभियान के दौरान अंग और ऊतक दान पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन करके अंग और ऊतक दान को बढ़ावा देने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। जुलाई के अंग दान माह के दौरान, 22 जुलाई 2023 को आयोजित वेबिनार ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्‍त की। जिसे देश भर के प्रतिभागियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001851O.jpg

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम ने चिकित्सा पेशेवरों, छात्रों और अन्य हितधारकों के लिए अंग प्रत्यारोपण के क्षेत्र में सम्मानित विशेषज्ञों से मूल्यवान जानकारी और ज्ञान इकट्ठा करने के लिए एक ज्ञानवर्धक मंच के रूप में कार्य किया।

वेबिनार में छह महत्‍वपूर्ण सत्र शामिल थे, जिनमें से प्रत्येक में अंग और ऊतक दान के महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया, जिससे उपस्थित लोगों के बीच जागरूकता और समझ को बढ़ावा मिला। ये सत्र किडनी रोगों की रोकथाम, ब्रेन स्टेम डेथ डिक्लेरेशन, मृत दाता प्रबंधन, यकृत रोगों की रोकथाम, अंग और ऊतक दान के कानूनी पहलू और नेत्र दान और कॉर्निया प्रत्यारोपण पर केन्द्रित थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002E2MP.jpg

इस सत्र में एम्स में नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. संजय अग्रवाल, फोर्टिस अस्पताल के न्यूरोसर्जरी के कार्यकारी निदेशक डॉ. संदीप वैश्य, फोर्टिस अस्पताल में यकृत (लिवर) रोग रोकथाम विभाग के सलाहकार-इंटेंसिविस्ट डॉ. राहुल पंडित, सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज और केईएम अस्पताल में प्रोफेसर और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. आकाश शुक्ला, राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (एनओटीटीओ) के निदेशक डॉ. अनिल कुमार, एम्स में नेत्र विज्ञान की प्रोफेसर डॉ. राधिका टंडन ने भाग लिया। अंग और ऊतक दान पर आयोजित इस राष्ट्रीय वेबिनार में देश भर के विभिन्न क्षेत्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (आरओटीटीओ)/राज्‍य अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (एसओटीटीओ), अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों के मेडिकल और पैरामेडिकल पेशेवरों, छात्रों और हितधारकों ने वर्चुअल माध्यम से उत्‍साहपूर्वक भाग लिया। 

रिकॉर्ड किया गया वेबिनार अब स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर निम्नलिखित लिंक पर देखा जा सकता है: https://youtube.com/live/OB7l14IM5ts?feature=share

***

एमजी/एमएस/आरपी/पीकेए/वीके/एसके


(Release ID: 1941905) Visitor Counter : 325