रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने देहरादून में स्टेशन कैंटीन और एक्स-सर्विसमेन कन्ट्रीब्यूटरी स्कीम (ईसीएचएस) पॉलीक्लिनिक, का दौरा किया

Posted On: 22 JUL 2023 7:48PM by PIB Delhi

रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने 22 जुलाई, 2023 को देहरादून में स्टेशन कैंटीन और ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक का दौरा किया। उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत की और कैंटीन सुविधाओं का निरीक्षण लिया। श्री भट्ट ने ग्राहकों की संतुष्टि बढ़ाने और ईमानदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सभी कैंटीनों को ग्राहक संतुष्टि कियोस्क और एक्सेस कंट्रोल सॉफ्टवेयर स्थापित करने की ऐसी ही पहल करनी चाहिए। उन्होंने बेहतर वस्तु सूची प्रबंधन और उपभोक्ता वस्तुओं के प्रदर्शन की दिशा में किए गए प्रयासों की भी सराहना की। 

श्री भट्ट ने ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक का भी दौरा किया। वह पूर्व सैनिकों के लिए बनाये गये विश्राम कक्ष परिसर से काफी प्रभावित हुए। यह परिसर प्राकृतिक प्रकाश और हवा आने-जाने की जगह रखने में हरित भवन के मानदंडों का पालन करता है। यहां विशेष रूप से दिव्यांगजनों के लिए डिज़ाइन किये गये आधुनिक शौचालय में सफाई उपकरण और जल संरक्षण की सुविधायें हैं। 

रक्षा राज्य मंत्री ने पंजीकरण काउंटर दो से बढ़ाकर छह करने और वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए अलग काउंटरों और निर्बाध ऑनलाइन पंजीकरण और रेफरल की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि मरीजों की देखभाल में सुधार के ऐसे प्रयास अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ वर्ष राष्ट्र को देने वालों के मनोबल को बेहतर बनाने में काफी मददगार साबित होते हैं। 

श्री भट्ट ने फीडबैक कियोस्क की भी सराहना की। ये कियोस्क मरीजों की देखभाल के सभी मापदंडों को रिकॉर्ड करता है और प्रक्रियाओं एवं प्रणालियों में सुधार के लिए निर्णय लेने वालों को वस्तुस्थिति की जानकारी उपलब्ध कराता है। 
रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिको को सैन्य अस्पताल (एमएच) से पॉलीक्लिनिक तक आने-जाने की समस्या को दूर करने के लिए एमएच के साथ एक लोकल एरिया नेटवर्क (एलएएन) स्थापित करने की दिशा में इस तरह की पहल और परियोजना अन्य स्टेशनों पर भी अपनायी जानी चाहिए।
 

...... 

एमजी/एमएस/एसवी/एजे



(Release ID: 1941828) Visitor Counter : 190


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Telugu