उप राष्ट्रपति सचिवालय
उप-राष्ट्रपति ने श्री मल्लिकार्जुन खरगे को आज राज्यसभा में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
Posted On:
21 JUL 2023 5:11PM by PIB Delhi
उप-राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के नेता (राज्यसभा) श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी और माननीय सदस्य (राज्यसभा), श्री जोगिनीपल्ली संतोष कुमार जी को आज संसद में जन्मदिन की बधाई दी।
बाद में एक ट्वीट में उपराष्ट्रपति कार्यालय ने कहा;
“राज्यसभा के सभापति माननीय श्री जगदीप धनखड़ ने आज संसद में विपक्ष के नेता (राज्यसभा), श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में सभापति ने राज्यसभा सदस्य श्री जोगिनीपल्ली संतोष कुमार को भी उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। सदन की ओर से राज्यसभा के सभापति ने दोनों सदस्यों के दीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना की।
***
एमजी/एमएस/आरपी/केपी/एचबी/ डीके-
(Release ID: 1941481)
Visitor Counter : 294