नीति आयोग
azadi ka amrit mahotsav

नीति आयोग ने जी20 की अध्यक्षता के तहत भारत के विद्युत आधारित आवागमन के प्रवर्तकों की बैठक आयोजित की

Posted On: 20 JUL 2023 6:03PM by PIB Delhi

गोवा, 19 जुलाई: नीति आयोग द्वारा “भारत के विद्युत आधारित आवागमन में तेजी लाने हेतु नीतिगत समर्थन और प्रवर्तक” विषय पर आयोजित सम्मेलन में भारत में विद्युत आधारित आवागमन के विकास के लिए एक प्रभावी रूपरेखा तैयार की गई। जी20 की भारत की अध्यक्षता के तहत ऊर्जा क्षेत्र में बदलाव से संबंधित कार्यसमूह (ईटीडब्ल्यूजी) की चौथी बैठक के मौके पर आयोजित इस सम्मेलन में भारत के विद्युत आधारित आवागमन के इकोसिस्टम के विकास को प्रदर्शित करने एवं इसके आगे के विकास के लिए व्यावहारिक मार्गों पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय हितधारकों को एक साझा मंच पर लाया गया।

इस आयोजन में ‘राज्यों में जीवंत ईवी इकोसिस्टम विकसित करने’ और 'राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक बस कार्यक्रम' जैसे विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक बस कार्यक्रम एक साहसिक एवं दूरदर्शी पहल है जिसका उद्देश्य भारत के सार्वजनिक परिवहन में क्रांति लाना है। इसके अलावा, इस सम्मेलन के दौरान इलेक्ट्रिक वाहन वित्त नवाचार एवं भविष्य के विद्युत आधारित आवागमन परिदृश्य के संबंध में उच्चस्तरीय संवाद एवं जी20 वार्ता भी हुई।

भारत में विद्युत चालित वाहनों (ईवी) के बाजार में 2022 से लेकर 2030 तक 49 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से प्रभावशाली बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। भारत 2030  तक ईवी बाजार में 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल करने के अपने लक्ष्य को पाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। ईवी की वृद्धि न केवल देश की अर्थव्यवस्था को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी, बल्कि महत्वपूर्ण सामाजिक और पर्यावरणीय लाभ भी सुनिश्चित करेगी, जिससे कम-कार्बन उत्सर्जन वाले मार्ग पर आगे बढ़ते हुए हमारी आर्थिक विकास को बल मिलेगा और 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन की हमारी परिकल्पना साकार हो सकेगी।

अपने उद्घाटन भाषण में, नीति आयोग के माननीय उपाध्यक्ष श्री सुमन बेरी ने कहा, “भारतीय ईवी उद्योग का विस्तार रोजगार सृजन की दिशा में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा, जिससे अगले दशक के अंत तक लगभग पांच मिलियन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। यह हमें स्थायी शहरीकरण और बेरोजगारी की दोहरी चुनौतियों से निपटने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा, जिससे हमारे नागरिकों एवं हमारी धरती का एक उज्जवल भविष्य सुनिश्चित हो सकेगा।”

गोवा के माननीय मुख्यमंत्री, श्री प्रमोद पांडुरंग सावंत ने घोषणा की कि, “2024 से सभी नए पर्यटक वाहनों का विद्युत चालित होना अनिवार्य किया जाएगा, जोकि पर्यावरण-अनुकूल परिवहन के प्रति गोवा की वचनबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण छलांग है। इसके अलावा, गोवा के किराये की कारों और बाइक सहित कई वाहनों की देखरेख करने वाले परमिट धारक जून 2024 तक रेट्रोफिटिंग के माध्यम से अपने बेड़े के 30 प्रतिशत हिस्से को विद्युतीकृत करके हमारे इस मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”

जी20 शेरपा श्री अमिताभ कांत ने भारत में ईवी की दिशा में आगे बढ़ने की गति को बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “सात सी – साझा (कॉमन), संबद्ध (कनेक्टेड), सुविधाजनक (कन्वीनियन्ट), भीड़भाड़-मुक्त (कंजेशन-फ्री), आवेशित (चार्ज्ड), साफ-सुथरा (क्लीन) और अत्याधुनिक (कटिंग-एज)- पर आधारित ईवी से संबंधित प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप, हमें 2030 तक शत-प्रतिशत दो-पहिया एवं ति-पहिया वाहनों तथा 65-70 प्रतिशत बसों का विद्युतीकरण सुनिश्चित करना चाहिए। एक सुसंगत नीतिगत ढांचे द्वारा समर्थित एक कम लागत वाली वित्तपोषण की रूपरेखा, चार्जिंग से संबंधित एक मजबूत बुनियादी ढांचा और केन्द्र, राज्य एवं शहर के अधिकारियों के बीच के आपसी सहयोगात्मक प्रयास भारत में विद्युत आधारित आवागमन (ई-मोबिलिटी) के भविष्य को आकार देंगे।”

***

एमजी/एमएस/आर/डीवी


(Release ID: 1941256) Visitor Counter : 440


Read this release in: English , Urdu , Telugu