संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) के क्षेत्रीय कार्यालय का आज नई दिल्ली में उद्घाटन किया गया


भारत इस क्षेत्र में यूपीयू की तकनीकी सहायता गतिविधियां शुरू करेगा

Posted On: 19 JUL 2023 9:25PM by PIB Delhi

संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान और यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के महानिदेशक (डीजी यूपीयू) श्री मासाहिको मेतोकी ने आज यहां यूपीयू के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। यह क्षेत्रीय कार्यालय भारत के डाक विभाग के साथ एक मेजबान देश समझौता करते हुए दक्षिण एशियाई क्षेत्र में यूपीयू की तकनीकी सहायता गतिविधियों का संचालन करेगा।

भारत में यूपीयू का यह क्षेत्रीय कार्यालय आइडिया, अनुभव और विशेषज्ञता के आदान-प्रदान के लिए एक महत्वपूर्ण प्‍लेटफॉर्म के रूप में कार्य करेगा जिससे डाक क्षेत्र के आधुनिकीकरण और बदलाव में तेजी आएगी। यह एशिया प्रशांत क्षेत्र में यूपीयू सदस्य देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने, नवाचार को प्रोत्साहित करने और डाक सेवाओं को बेहतर करने के लिए ज्ञान के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करने के एक प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य करेगा।

भारत ने एशिया पैसेफिक पोस्‍टल यूनियन के जरिये यूपीयू की विकास और तकनीकी सहायता गतिविधियों के लिए चार वर्षों के दौरान 2,00,000 डॉलर के योगदान की भी घोषणा की है। इस वित्तीय योगदान का उद्देश्य इस क्षेत्र में डाक सेवाओं को मजबूत करने के लिए क्षमता निर्माण, बुनियादी ढांचे के विकास और अन्य आवश्यक गतिविधियों के लिए मदद करना है।

भारत में यूपीयू क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना दक्षिण- दक्षिण के बीच सहयोग के लिए भारत की प्रतिबद्धता और वैश्विक डाक व्‍यवस्‍था के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

इससे संयुक्त पहल और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के लिए अवसर भी पैदा होंगे। इस प्रकार इससे डाक सेवाओं की गुणवत्‍ता को बेहतर करने, सीमा पार ई-कॉमर्स को बढ़ाने और आर्थिक विकास एवं सामाजिक कल्याण में योगदान देने में मदद मिलेगी।

*****

 

एमजी/एमएस/आरपी/एसकेसी/वाईबी  



(Release ID: 1940911) Visitor Counter : 238


Read this release in: English , Urdu , Gujarati , Telugu