गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की समीक्षा की

बैठक का उद्देश्य देश में तेजी से बढ़ती घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मोबिलिटी से उत्पन्न होने वाली आवश्यकताओं पर विचार करना था

बैठक के दौरान यात्रियों के लिए त्वरित, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए मानक विकसित और प्रदान करने के निर्देश दिए गए

गृह मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अन्य एजेंसियों ने प्रमुख हवाई अड्डों पर सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के विस्तार की दिशा में कई कदम उठाए हैं

प्रविष्टि तिथि: 15 JUL 2023 8:33PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की समीक्षा की। बैठक का उद्देश्य देश में तेजी से बढ़ती घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मोबिलिटी से उत्पन्न होने वाली आवश्यकताओं पर विचार करना था।

 

बैठक के दौरान यात्रियों के लिए त्वरित, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए मानक विकसित और प्रदान करने के निर्देश दिए गए। गृह मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अन्य एजेंसियों ने प्रमुख हवाई अड्डों पर सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के विस्तार की दिशा में कई कदम उठाए हैं।

बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव और नागरिक उड्डयन मंत्रालय, आसूचना ब्यूरो, ब्यूरो ऑफ इमीग्रेशन (BOI), ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS), केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

*****

आरके / एसएम /आरआर


(रिलीज़ आईडी: 1939862) आगंतुक पटल : 427
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi