कोयला मंत्रालय

एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने 2023 के लिए "समय पर भुगतान (सीपीएसई)" श्रेणी में जीईएम पुरस्कार जीता

Posted On: 07 JUL 2023 2:19PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय के अंतर्गत नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने जीईएम के दृष्टिकोण के अनुरूप ई-मार्केट कार्यप्रणालियों की विश्वसनीयता में सुधार में उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2023 के लिए "समय पर भुगतान (सीपीएसई)" श्रेणी में जीईएम पुरस्कार प्राप्त किया।  एनएलसीआईएल ने वर्ष 2017 में जीईएम पोर्टल पर पंजीकृत और ऑन-बोर्ड किया था। जीईएम खरीद में एनएलसीआईएल की वृद्धि वर्ष 2018-19 के दौरान 2.21 करोड़ रुपये के न्यून मूल्य से प्रारंभ होकर ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 984.93 करोड़ रुपये की प्रभावशाली वृद्धि के रूप में दर्ज की गई है। सरकारी ई-मार्केटप्लेस जीईएम एक समर्पित ई-मार्केट सेवा मंच, एक राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीद पोर्टल है, जो विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं के विपणन के लिए भारत सरकार द्वारा शासित है। भारत में पारदर्शी, समावेशी और कुशल सार्वजनिक खरीद के जीईएम के दृष्टिकोण के अनुरूप ऊर्जा बाजार को बढ़ावा देने के लिए, भारत सरकार द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं।

CCL.jpg

 

एनएलसी इंडिया लिमिटेड की ओर से निदेशक (योजना एवं परियोजना) श्री के मोहन रेड्डी ने पुरस्कार प्राप्त किया। एनएलसीआईएल के सीएमडी श्री प्रसन्ना कुमार मोट्टुपल्ली ने एनएलसीआईएल के अधिकारियों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और भविष्य में और सफलता की कामना की।

***

एमजी/एमएस/आरपी/एसएस/ओपी



(Release ID: 1937931) Visitor Counter : 385