पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री सर्बानंद सोनोवाल 01 जुलाई, 2023 को गुजरात के द्वारका, गोपनाथ और वेरावल के ऐतिहासिक प्रकाशस्तंभों में उत्कृष्ट पर्यटन सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे

Posted On: 30 JUN 2023 5:40PM by PIB Delhi

श्री सर्बानंद सोनोवाल 01 जुलाई, 2023 को गुजरात के द्वारका, गोपनाथ और वेरावल के ऐतिहासिक प्रकाशस्तंभों में उत्कृष्ट पर्यटन सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे। यह भारत के विशिष्ट प्रकाशस्तंभों को मनोरम विरासत पर्यटन स्थलों में परिवर्तित करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी दृष्टिकोण के अनुरूप है। भारत के विशिष्ट प्रकाशस्तंभों को मनोरम विरासत पर्यटन स्थलों में परिवर्तित करने वाली इस पहल का उद्देश्य इन शानदार संरचनाओं की समृद्ध संस्कृति, महत्व और आकर्षण को प्रदर्शित करना है, जो पूरी दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 'मन की बात' की 75वीं कड़ी में इन प्रकाशस्तंभों के अनूठे आकर्षण और इसकी पर्यटन क्षमता पर जोर दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि “जहां तक पर्यटन का संबंध है,  प्रकाशस्तंभ अद्वितीय हैं। अपने विशाल आकार के कारण, प्रकाशस्तंभ हमेशा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, डीजीएलएल द्वारा भारत में 72 अन्य प्रकाशस्तंभों की भी पहचान की गई है।”

प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर यह महत्वपूर्ण अवसर शहर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण एवं संवर्धन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा और आगंतुकों को एक असाधारण अनुभव प्रदान करेगा जैसा उन्हें पहले कभी प्राप्त नहीं हुआ। ये प्रकाशस्तंभ प्रमुख स्थल हैं और पीढ़ियों से नाविकों की सेवा कर रहे हैं और अब इन प्रकाशस्तंभों में विश्व स्तरीय पर्यटन सुविधाएं विकसित की गई हैं। उद्घाटन की गई नई सुविधाएं, आधुनिक सुविधाओं के साथ ऐतिहासिक आकर्षण का समन्वय करती हैं, जो इसे पूरी दुनिया के पर्यटकों के लिए एक अद्वितीय गंतव्य स्थल बनाती है।

उद्घाटन की अध्यक्षता केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल करेंगे, जिसमें गुजरात सरकार के कृषि, पशुपालन मंत्री श्री राघवभाई हंसराजभाई पटेल, जामनगर की लोकसभा सांसद श्रीमती पूनमबेन माडम, जूनागढ़ के लोकसभा सांसद श्री राजेशभाई नारनभाई चुडासमा, तलाजा के विधायक श्री गौतमभाई चौहान, द्वारका के विधायक श्री पबुभा मानेक, सोमनाथ के विधायक श्री विमलभाई चुडासमा के साथ-साथ केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के सचिव श्री टी के रामचंद्रन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।

इस पर्यटन सुविधा से आगंतुकों को इंटरैक्टिव प्रदर्शन, मनोरम दृश्य-श्रव्य प्रस्तुतियों और टूर गाइड के रूप में जुड़ने के माध्यम से प्रकाशस्तंभों के समृद्ध इतिहास का पता लगाने का अवसर प्राप्त होगा। सुविधा में एक मनोरम अवलोकन डेक भी शामिल होगा, जो आसपास के परिदृश्य और शहर के समुद्री तट का लुभावने दृश्य प्रदान करेगा।

इस पर्यटन सुविधा का उद्घाटन सरकारों के बीच एक सहयोगी समन्वय को दर्शाता है और एक जीवंत एवं संपन्न पर्यटन स्थल बनाने करने की हमारे सामूहिक दृष्टिकोण को प्रमाणित करता है और हमारी अनूठी विरासत का प्रदर्शन करता है।

***

एमजी/एमएस/आरपी/एके/एसके


(Release ID: 1936510) Visitor Counter : 254


Read this release in: English , Urdu , Telugu