वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और वस्त्र मंत्री श्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व करना हमारे देश के लिए गौरव की बात है- केन्द्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल
Posted On:
21 JUN 2023 3:29PM by PIB Delhi
केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और वस्त्र मंत्री श्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में आज सुबह मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर श्री पीयूष गोयल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व करना हमारे देश के लिए गौरव की बात है।” अपने व्यक्तिगत अनुभव के माध्यम से योग के गुणों की प्रशंसा करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने केंद्रित प्रयासों, व्यापक दृष्टिकोण और प्रेरणा के माध्यम से योग को विश्व मंच पर स्थापित किया है और 2015 से 21 जून को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। गोयल ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं और उन्हें लंबे व स्वस्थ जीवन के लिए योग करने को प्रोत्साहित किया।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी उपस्थित लोगों के साथ बातचीत की और सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। पतंजलि योग संस्थान के योग गुरु सुरेश यादव के मार्गदर्शन में सभी प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न योगासन किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई पोर्ट अथॉरिटी, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय और पतंजलि योग समिति द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में मुंबई पोर्ट अथॉरिटी के उपाध्यक्ष श्री राजीव जलोटा, होम गार्ड के महानिदेशक श्री पीके उपाध्याय, एसईईपीजेड के संभागीय आयुक्त श्री श्याम जगन्नाथन, वस्त्र आयुक्त श्रीमती रूपराशि, ईसीजीसी के प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष श्री सेंथिलनाथन, सीआईएसएफ के कमांडेंट श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह, टाटा हॉस्पिटल के डॉ. अमित गुप्ता, पंतजलि योग संस्थान के पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी, विभिन्न नागरिक समाज संगठनों के प्रतिनिधि और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
* * *
एमजी/एमएस/आरपी/एसके
(Release ID: 1936451)
Visitor Counter : 134