रक्षा मंत्रालय
19 से 22 जून तक मस्कट में आईएनएस तरकश
Posted On:
24 JUN 2023 7:25PM by PIB Delhi
भारतीय नौ सेना के जहाज ‘तरकश’ ने 19 से 22 जून 2023 तक मस्कट ओमान में ‘बंदरगाह यात्रा’(पोर्ट कॉल) की। यात्रा के दौरान जहाज ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 के उपलक्ष्य में भारत सरकार की पहल ‘ओशन रिग ऑफ योग’ के समर्थन में ईओआई, मस्कट, ओमान के साथ तालमेल में कई गतिविधियाँ आयोजित कीं।
21 जून को कमांडिंग ऑफिसर ने जहाज के चालक दल के साथ ईओआई, द्वारा इंडियन स्कूल मस्कट में आयोजित ओमान योग यात्रा में भाग लिया। ओमान में भारत के राजदूत ने योग शुरू होने से पहले आईएनएस तरकश के कमांडिंग ऑफिसर, को कार्यक्रम स्थल पर मौजूद करीब 2000 प्रतिभागियों के बीच सम्मानित किया।
पोर्ट कॉल के दौरान जहाज के चालक दल ने ओमान के सशस्त्र बलों के सुल्तान के साथ बातचीत की, जिसमें सुल्तान के सशस्त्र बल संग्रहालय और समुद्री सुरक्षा केंद्र, मस्कट ओमान का एक दौरा भी आयोजित किया गया।
भारतीय नौ सेना और ओमान की रॉयल नेवी के बीच घनिष्ठ मित्रता का संबंध है जो सभी कार्यक्रमों के दौरान स्पष्ट रूप से दिख रहा था।
*******
एमजी/एमएस/आरपी/पीएस/एसएस
(Release ID: 1935065)
Visitor Counter : 337