विद्युत मंत्रालय

एनएचपीसी ने ओडिशा में 2 गीगावॉट पंप स्टोरेज परियोजनाओं और 1 गीगावॉट सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए ग्रिडको ओडिशा के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 24 JUN 2023 6:05PM by PIB Delhi

भारत में सबसे बड़े जलविद्युत विकास संगठन एनएचपीसी लिमिटेड ने "ओडिशा राज्य में पंप भंडारण परियोजनाओं (पीएसपी) और नवीकरणीय ऊर्जा के विकास" के लिए ग्रिडको ओडिशा, ओडिशा सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू में राज्य में कम से कम 2,000 मेगावाट की स्व-निर्धारित पंप स्टोरेज परियोजनाओं और कम से कम 1,000 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं (ग्राउंड-माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट / फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट) को स्थापित करने की परिकल्पना की गई है।

समझौता ज्ञापन पर 23 जून, 2023 को एनएचपीसी के कार्यकारी निदेशक (रणनीति व्यवसाय विकास और परामर्श) रजत गुप्ता और ग्रिडको लिमिटेड के प्रबंध निदेशक त्रिलोचन पांडा ने ऊर्जा विभाग, ओडिशा सरकार में अपर मुख्य सचिव और ग्रिडको के सह-अध्यक्ष निकुंज बी. दहल; एनएचपीसी लिमिटेड के निदेशक (परियोजनाएं) बिस्वजीत बसु; तथा दोनों संगठनों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001H8BZ.jpg

***

एमजी/एमएस/केपी/वाईबी



(Release ID: 1935042) Visitor Counter : 252