विशेष सेवा एवं फीचर्स
जी20 सर्वोच्च लेखापरीक्षा संस्थानों के बीच सहयोग और जवाबदेही को बढ़ावा देते हुए एसएआई20 शिखर सम्मेलन गोवा में संपन्न
जी20 देशों में राष्ट्रीय प्राथमिकताओं की लेखापरीक्षा के लिए कार्रवाई-उन्मुख दृष्टिकोण को दर्शाते हुए एसएआई20 विज्ञप्ति को स्वीकार किया गया
Posted On:
13 JUN 2023 5:56PM by PIB Delhi
जी20 की भारत की अध्यक्षता के तहत एसएआई20 सहभागिता समूह का एसएआई20 शिखर सम्मेलन आज गोवा में संपन्न हुआ। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) और सर्वोच्च लेखापरीक्षा संस्थान-20 (एसएआई20) सहभागिता समूह के अध्यक्ष श्री गिरीश चंद्र मुर्मू ने समापन भाषण दिया।
अपने समापन भाषण में, श्री गिरीश चंद्र मुर्मू ने एसएआई20 के प्रमुखों और उनके प्रतिनिधियों का उनकी उपस्थिति, जीवंत चर्चा एवं अनुभव साझा करने, एसएआई20 अधिदेश एवं एक बेहतर दुनिया के प्रति प्रतिबद्धता और इन सबसे भी महत्वपूर्ण सहयोग एवं एकता की सर्वव्यापी भावना के लिए आभार व्यक्त किया।
श्री मुर्मू ने इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि सामूहिक रूप से एसएआई ने ब्लू इकोनॉमी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे नए युग के क्षेत्रों की अनुकूलित परिपक्वता में दक्षता, जवाबदेही और पारदर्शिता को बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया है। श्री मुर्मू ने कहा कि एसएआई के साथ-साथ विशेषज्ञों की राय के बीच हुए व्यापक विचार-विमर्श ने सभी को बहुस्तरीय, विविधतापूर्ण प्रकृति एवं दो प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के प्रभाव और परिणामी समाधान-उन्मुख नीति एवं परिचालन संबंधी आयामों के प्रति संवेदनशील बनाया है।
एसएआई की स्वतंत्रता के कालातीत एवं आवश्यक सिद्धांत के संयोजन के साथ-साथ सुशासन में एसएआई की सुपरिभाषित एवं प्रभावी भूमिका को स्वीकार करते हुए, एसएआई20 के सदस्यों ने एसएआई20 समूह को जी20 की संरचना के तहत एक अलग, स्वतंत्र, संस्थागत मार्ग प्रदान करने के बारे में विचार-विमर्श किया।
एसएआई20 शिखर सम्मेलन की आज की बैठक एसएआई20 विज्ञप्ति के अंतिम मसौदे पर विचार-विमर्श और उसे स्वीकार करने पर केन्द्रित थी। एसएआई20 शिखर सम्मेलन में एसएआई20 के सदस्य एसएआई द्वारा सर्वसम्मति से अंतिम एसएआई20 विज्ञप्ति को स्वीकार किया गया। यह विज्ञप्ति एक समावेशी, निर्णायक और कार्रवाई-उन्मुख दस्तावेज है।
बैठक के दौरान, ब्लू इकोनॉमी के क्षेत्र से जुड़ी प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा इसके बारे अंतर्दृष्टि प्रदान की गई। इन हस्तियों ने ब्लू इकोनॉमी के विभिन्न पहलुओं पर अपने बहुमूल्य ज्ञान और अनुभवों को साझा किया।
समापन सत्र के बाद, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक श्री मुर्मू ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि यहां दो दिवसीय बैठक के बाद इस बात पर आम सहमति है कि एसएआई20 ने जी20 देशों के एसएआई के लिए सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों को साझा करने, क्षमता निर्माण और उपयुक्त लेखापरीक्षा संबंधी दिशानिर्देशों के विकास और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं की लेखापरीक्षा के लिए कार्रवाई योग्य टूल किट के संबंध में सहयोग करने के लिए एक कार्रवाई-उन्मुख मंच का प्रतिनिधित्व किया। ये राष्ट्रीय प्राथमिकताएं इस शिखर सम्मेलन के दौरान स्वीकार की गई एसएआई20 विज्ञप्ति में भी परिलक्षित हुईं।
एसएआई20 शिखर सम्मेलन की इस दो-दिवसीय बैठक में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कोरिया, इंडोनेशिया, भारत, रूस, सऊदी अरब और तुर्किए जैसे जी20 के सदस्य देशों के एसएआई; बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नाइजीरिया, ओमान, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात जैसे अतिथि देशों के एसएआई; मोरक्को और पोलैंड जैसे आमंत्रित देशों के एसएआई; यूएसएआईडी एवं विश्व बैंक जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठन; और थिंक20 एवं यूथ20 जैसे सहभागी समूहों के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों की भागीदारी हुई।
*****
एमजी / एमएस / आरपी / आर/ डीए
(Release ID: 1932128)
Visitor Counter : 745