पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
श्री सर्बानंद सोनोवाल ने 'चक्रवात बिपरजॉय' की तैयारियों की समीक्षा की
हमें जीवन और पर्यावरण की रक्षा के लिए मौसम विभाग, डीजीएस और अन्य प्राधिकरणों द्वारा जारी सलाह का पालन सुनिश्चित करना चाहिए: श्री सर्बानंद सोनोवाल
श्री सोनोवाल ने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव उपाय करने के निर्देश दिए
Posted On:
12 JUN 2023 7:42PM by PIB Delhi
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज अधिकारियों के साथ उत्तरी अरब सागर में आने वाले चक्रवात बिपरजॉय को लेकर की जा रही तैयारियों की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। यह चक्रवात गुजरात के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है और इसके 15 जून के आसपास तट से टकराने की संभावना है। इस बैठक के दौरान श्री सोनोवाल ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के हरसंभव उपाय किए जाएं।
उन्होंने कहा, 'हमें जीवन और पर्यावरण की रक्षा के लिए भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी, डीजीएस और अन्य प्राधिकरणों की ओर से जारी सलाह का पालन सुनिश्चित करना चाहिए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि एहतियाती/निवारक उपाय और व्यवस्था समय पर उपलब्ध कराई जाएं जिससे आवश्यक बचाव, आश्रय, पुनर्वास और राहत आदि प्रदान किया जा सके।'
श्री सोनोवाल ने डीजी पोत परिवहन, संबंधित बंदरगाहों और सभी संबंधित पक्षों को एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘चक्रवात से बचाव के लिए किए गए उपायों के संबंध में क्षेत्र के सभी बंदरगाह नियमित समयावधि पर स्थिति से संबंधित रिपोर्ट अपडेट करते रहें।‘
****
एमजी/एमएस/आरपी/एएस/डीवी
(Release ID: 1931825)
Visitor Counter : 283