नीति आयोग
azadi ka amrit mahotsav

नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के तहत स्टार्टअप 20 एंगेजमेंट ग्रुप द्वारा आयोजित नीति चर्चा पर स्टार्टअप 20 दूतावास की बैठक

Posted On: 30 MAY 2023 5:45PM by PIB Delhi

वैश्विक स्टार्टअप इकोसिस्टम में एक नए युग की शुरुआत करते हुए, स्टार्टअप 20 एंगेजमेंट ग्रुप ने आज नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के तहत एक दूतावास बैठक आयोजित की। जी 20 देशों के नेतृत्व से प्रभावी प्रतिक्रिया प्राप्त करने के एकमात्र उद्देश्य से आयोजित यह बैठक दुनिया भर में स्टार्टअप्स के भविष्य को आकार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

नमार्क, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन, यूएसए, यूरोपीय संघ (ईयू), ब्राजील, ओमान, कनाडा, इंडोनेशिया, मैक्सिको और एस्टोनिया जैसे देशों के माननीय प्रतिनिधियों ने संबंधित देशों में स्टार्टअप के विकास और सफलता को बढ़ावा देने वाली नीतियां बनाने में सक्रिय रूप से भाग लिया।

जनवरी में संस्थापक बैठक और मार्च 2023 में सिक्किम बैठक के दौरान मिले भारी समर्थन को ध्यान में रखते हुए बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक ने 3 और 4 जून 2023 को गोवा में अपेक्षित बैठक के बाद 4 और 5 जुलाई 2023 को गुरुग्राम में अंतिम बैठक का मार्ग प्रशस्त किया।

बैठक में भाग लेने वालों को नीति वक्तव्य के पहले सार्वजनिक मसौदे पर इनपुट और टिप्पणियां प्रदान करने का अवसर मिला, जो एक समावेशी परामर्श प्रक्रिया के माध्यम से विकसित नीतिगत सिफारिशों का प्रतिनिधित्व करता है। भारत, जी20 देशों, आमंत्रित देशों के स्टार्टअप इकोसिस्टम के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले 500 से अधिक प्रतिनिधियों के साथ आमने-सामने और ऑडियो-विजुअल बैठकें शामिल थीं।

स्टार्टअप 20-दूतावासों की विशेष बैठक ने स्टार्टअप से संबंधित एजेंडा के लिए जिम्मेदार विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को एक साथ लाया। सिफारिशों और नीति निर्देशों पर चर्चा में उनकी सामूहिक बुद्धिमता और सक्रिय भागीदारी का उद्देश्य एक मजबूत वैश्विक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की नींव रखना है।

बैठक का मुख्य आकर्षण यह था कि भाग लेने वाले देश एजेंडे के बजाय संबंधित देशों में वास्तविक हितधारकों के लिए नीतिगत चर्चा कैसे कर सकते हैं।

इसके अलावा, बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि स्टार्टअप इकोसिस्टम में जी20 देशों का नेतृत्व किस प्रकार नीति के मसौदे को अंतिम रूप देने में योगदान दे सकता है। साथ ही जी-20 देशों द्वारा मसौदा नीति चर्चा पर आम सहमति मांगी गई।

स्टार्टअप 20 के अध्यक्ष डॉ. चिंतन वैष्णव ने कहा, "हम जी 20 स्टार्टअप 20 एम्बेसी मीटिंग में दूतावास के प्रतिनिधियों की इतनी उत्साहपूर्ण भागीदारी देखकर प्रसन्न हैं"। "दुनिया भर में स्टार्टअप्स के विकास और सफलता को चलाने में उनका मूल्यवान दृष्टिकोण और योगदान महत्वपूर्ण होगा। हमारा मानना ​​है कि इन संयुक्त प्रयासों से बनी नीतियां एक गतिशील और फलते-फूलते वैश्विक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक मंच तैयार करेंगी।"

जी20 दूतावास बैठक की स्टार्टअप 20 नीति चर्चा बैठक की सफलता स्टार्टअप इकोसिस्टम में आगे सहयोग और प्रगति के लिए मंच तैयार करेगी।

जी20 के तहत पहली बार स्थापित स्टार्टअप 20 एंगेजमेंट ग्रुप का उद्देश्य दुनिया भर में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र की संरचना तैयार करना और आगे की प्रगति के लिए मानक निर्धारित करना है।

********

एमएजी/एमएस/आरपी/डीवी


(Release ID: 1931757) Visitor Counter : 143


Read this release in: English , Urdu , Marathi