रक्षा मंत्रालय

जर्मनी के रक्षा मंत्री श्री बोरिस पिस्टोरियस ने आईआईटी दिल्ली में आईडेक्स स्टार्ट-अप और इनोवेशन के प्रदर्शन संबंधी कार्यक्रम में भाग लिया

Posted On: 06 JUN 2023 7:00PM by PIB Delhi

क्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक के बाद, जर्मनी के रक्षा मंत्री श्री बोरिस पिस्टोरियस ने 6 जून, 2023 को रिसर्च एंड इनोवेशन पार्क, आईआईटी दिल्ली में इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (आईडेक्स) स्टार्ट-अप्स के एक कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम एफआईटीटी और आईआईटी दिल्ली ने मिलकर आयोजित किया था।

इस कार्यक्रम में आईडेक्स पर एक ब्रीफिंग शामिल थी, जिसके बाद ऑगमेंटेड रियालिटी / वर्चुअल रियालिटी, एनर्जी सिस्टम, स्मार्ट ड्रोन और एंटी-ड्रोन सिस्टम, स्पेस प्रोपल्शन सिस्टम और अन्य संबद्ध तकनीकों पर भारतीय स्टार्ट-अप द्वारा गेम-चेंजिंग तकनीकों को प्रदर्शित किया गया। अपर सचिव (रक्षा उत्पादन) और सीईओ डिफेंस इनोवेशन ऑर्गेनाइजेशन (डीआईओ) श्री टी नटराजन ने जर्मनी के रक्षा मंत्री को आईडीईएक्स योजना के माध्यम से भारत के डिफेंस इनोवेशन इकोसिस्टम के विकास और वैश्विक उभरते प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में सहयोग के अवसरों के बारे में जानकारी दी।

अन्य अहम मुद्दों में रक्षा-औद्योगिक सहयोग, प्रौद्योगिकी साझेदारी, दीर्घकालिक अनुसंधान और विकास और आपूर्ति श्रृंखला सुरक्षा में सुधार की आवश्यकता शामिल है। इस आयोजन ने भारत में सह-विकास और सह-उत्पादन को बढ़ावा देने पर भी ध्यान केंद्रित किया, जिसमें संभावित क्षेत्र और परियोजनाएं शामिल हैं जहां भारतीय और जर्मन स्टार्ट-अप एक साथ काम कर सकते हैं।

********

एमजी/एमएस/आरपी/पीके



(Release ID: 1930358) Visitor Counter : 325


Read this release in: English , Urdu , Tamil