कोयला मंत्रालय

कोयला मंत्रालय ने विश्व पर्यावरण दिवस 2023 पर सतत और पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया

Posted On: 05 JUN 2023 6:19PM by PIB Delhi

विश्व पर्यावरण दिवस (05 जून 2023) के अवसर पर कोयला मंत्रालय और कोयला पीएसयू ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित लाइफ गतिविधियों के अनुरूप कर्मचारियों और स्थानीय समुदायों को स्थायी और पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए। लाइफ अभियान का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन से निपटने में व्यक्तिगत कार्यवाही को प्राथमिकता देना है। यह लोगों को अपने दैनिक जीवन में छोटे लेकिन महत्वपूर्ण बदलाव करने के लिए प्रोत्साहित करता है, जैसे कि प्लास्टिक की खपत को कम करना, भोजन की बर्बादी को कम करना, ऊर्जा की बचत, कचरे का पुनर्चक्रण और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना।

कोयला मंत्रालय के तत्वावधान में कोयला क्षेत्र ने सक्रिय रूप से लाइफ कार्यों के अनुरूप कई स्थायी और पर्यावरण के अनुकूल पहलें की हैं। इन पहलों में भूमि सुधार और वनीकरण में रणनीतिक प्रयास, वायु गुणवत्ता और शोर का प्रभावी प्रबंधन, उत्सर्जन में कमी, सामुदायिक उद्देश्यों के लिए खदान के पानी का लाभकारी उपयोग, ऊर्जा-कुशल उपायों का कार्यान्वयन, अधिक बोझ वाले संसाधनों का सतत उपयोग और इको पार्क और खान पर्यटन का विकास शामिल हैं।

कोयला/लिग्नाइट पीएसयू द्वारा की गई लाइफ गतिविधियों की झलक

पिछले दो हफ्तों के दौरान कोयला सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा 200 से अधिक जागरूकता अभियान/कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं ताकि दैनिक जीवन में लाइफ कार्यों को बढ़ावा दिया जा सके और अपनाया जा सके। इन कार्यक्रमों में गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है जैसे अपशिष्ट न्यूनीकरण के 5आर सिद्धांतों (बंद करना, कम करना, पुन: उपयोग, मरम्मत और पुनर्चक्रण) के बारे में जागरूकता बढ़ाना, कोयला क्षेत्रों में पाई जाने वाली विविध वृक्ष प्रजातियों के महत्व पर “अपने पेड़ को जानें” के माध्यम से जानकारीपूर्ण चर्चा की मेजबानी करना, स्थायी खाद्य प्रणालियों के महत्व पर जोर देना, फल देने वाले पौधों / पेड़ और पर्यावरण के अनुकूल जूट बैग वितरित करना, “पर्यावरण के लिए जीवन शैली” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन करना, अपशिष्ट से सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता जैसे रचनात्मक प्रयासों को बढ़ावा देना, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, तत्काल प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, साइक्लेथॉन इत्यादि।

A picture containing text, water, screenshot, lakeDescription automatically generated

पर्यावरण पर सिंगल-यूज प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यालय परिसर के भीतर और आसपास प्लास्टिक कचरा संग्रह ड्राइव आयोजित करने, ई-कचरा संग्रह ड्राइव आयोजित करने, तालाब की सफाई गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने, “होम कंपोस्टिंग” पर सेमिनार आयोजित करने जैसी अतिरिक्त गतिविधियां, और लाइफ क्रियाएँ भी आयोजित की गईं।

कोयला मंत्रालय और कोयला पीएसयू के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी मिशन लाइफ की शपथ दिलाई।

*********

एमजी/ एमएस/ आरपी/क/वाईबी  



(Release ID: 1930040) Visitor Counter : 313


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu