संघ लोक सेवा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

संघ लोक सेवा आयोग ने 02 जुलाई, 2023 को होने वाली प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी और सहायक भविष्य निधि आयुक्त परीक्षा, 2023 के लिए इम्फाल (मणिपुर) के उम्मीदवारों के लिए वैकल्पिक परीक्षा केंद्रों की घोषणा की

Posted On: 01 JUN 2023 4:17PM by PIB Delhi

मणिपुर राज्य में वर्तमान स्थिति को देखते हुए संघ लोक सेवा आयोग ने 02 जुलाई, 2023 को होने वाली प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी और सहायक भविष्य निधि आयुक्त परीक्षा, 2023 के लिए इम्फाल (मणिपुर) के उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित वैकल्पिक परीक्षा केंद्र प्रदान करने का निर्णय लिया हैः-

1. आइजोल (मिजोरम)

2. कोहिमा (नागालैंड)

3. शिलांग (मेघालय)

4. दिसपुर (असम)

5. जोरहाट (असम)

6. कोलकाता (पश्चिम बंगाल)

7. दिल्ली

इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) सुविधा के माध्यम से इम्फाल केंद्र के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र परिवर्तन का विकल्प उपलब्ध होगा। इस संबंध में प्रत्येक उम्मीदवार को आयोग के साथ उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक संदेश भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को आईवीआरएस के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा।

उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग से निम्नलिखित टेलीफोन नंबरों 23070641, 23381073, 23384508 और 23387876 पर 02 जून, 2023 को दोपहर 12:00 बजे से 12 जून, 2023 को शाम 05:00 बजे तक संपर्क कर सकता है। ये टेलीफोन नंबर 02 जून, 2023 को दोपहर 12:00 बजे से 12 जून, 2023 को शाम 5:00 बजे तक चालू रहेंगे। उम्मीदवार इस अवधि के दौरान सुबह 9.30 बजे से शाम 6.00 बजे के बीच फोन कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, ऐसे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प भी संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। यह चौबीसों घंटे आधार पर 02 जून, 2023 को दोपहर 12:00 बजे से 12 जून, 2023 को शाम 5:00 बजे तक यूपीएससी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

उपरोक्त किसी भी मोड के माध्यम से इच्छुक उम्मीदवारों से केंद्र परिवर्तन का विकल्प प्राप्त होने पर, उन्हें उनके चुने हुए केंद्र आवंटित किये जाएंगे और तदनुसार, उनके ई-प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। ऐसे प्रत्येक उम्मीदवार को उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर केंद्रों के परिवर्तन की पुष्टि करने वाला एक संदेश भेजा जाएगा। ई-एडमिट कार्ड यूपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे।

***

एमजी/एमएस/आरपी/वीएल/एमएस


(Release ID: 1929113) Visitor Counter : 419


Read this release in: English , Gujarati , Urdu , Manipuri