नागरिक उड्डयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नागर विमानन महानिदेशालय ने कलबुरगी हवाई अड्डे पर नाइट लैंडिंग सुविधा की मंजूरी दी


कलबुरगी हवाई अड्डे का 22 नवंबर, 2019 को उद्घाटन किया गया था

Posted On: 29 MAY 2023 3:58PM by PIB Delhi

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 17 मई 2023 को कर्नाटक के कलबुरगी हवाई अड्डे पर नाइट लैंडिंग सुविधा की मंजूरी दी है।

कलबुरगी हवाई अड्डे का कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री बी एस येदियुरप्पा ने 22 नवंबर, 2019 को उद्घाटन किया था। इस हवाई अड्डे में 09-27 (3175 मीटर x 45 मीटर) का रनवे और 03 हवाई जहाज (1 ए-320, 02 एटीआर 72/क्यू-400) पार्क करने के लिए उपयुक्त एप्रन है।

इस हवाई अड्डे को नाइट लैंडिंग की सुविधा उपलब्‍ध कराने की लंबे समय से मांग की जा रही थी। नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा नाइट लैंडिंग सुविधा की मंजूरी देने से इस हवाई अड्डे के लिए एयरोड्रम लाइसेंस को सभी प्रकार के मौसम में संचालन के लिए वीएफआर (विजुअल फ्लाइट रूल) से आईएफआर (इन्‍ट्रूमेंटल फ्लाइट रूल) में संशोधित किया गया है।

हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी इस प्रकार है :

एयरपोर्ट

 

एयरलाइन

 

सेवित पिछली/अगली नगर सेवा

स्लॉट आवंटन के अनुसार प्रति सप्ताह संचालन (आगमन+प्रस्‍थान)

जीबीआई

स्‍टार एयर

तिरुपति

8

जीबीआई

एलायंस एयर

बेंगलुरू

10

जीबीआई

स्‍टार एयर

बेंगलुरू

8

 

****

एमजी/एमएस/आरपी/आईपीएस/एसएस


(Release ID: 1928116) Visitor Counter : 385
Read this release in: Telugu , English , Urdu , Kannada