सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

वाराणसी आयोजन में दिव्य कला शक्ति कार्यक्रम के लिए गणमान्य शख्सियतों और दिव्यांग कलाकारों का स्वागत किया गया


पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विजन दिव्य कला शक्ति के रूप में साकार हुआ जिसने दिव्यांग कलाकारों की क्षमताओं का प्रदर्शन किया

दिव्य कला शक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए सचिव राजेश अग्रवाल ने दिव्यांग कलाकारों के असाधारण प्रदर्शन की सराहना की

Posted On: 27 MAY 2023 9:50PM by PIB Delhi

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन दिव्यांगजन अधिकारिता विभाग के सचिव आईएएस श्री राजेश अग्रवाल ने आज 27 मई, 2023 को वाराणसी में रुद्राक्ष सम्मेलन और सांस्कृतिक केंद्र में 'दिव्य कला शक्ति' कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

A group of people standing around a pedestal with flowersDescription automatically generated with low confidence

 

जनप्रतिनिधियों,राज्य प्रशासन,विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों, विश्वविद्यालयों के छात्रों, संगीत घराने के प्रतिनिधियों,पुनर्वास पेशेवरों और विभाग के हितधारकों सहित विभिन्न वर्गों के लगभग 1,600लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम 'दिव्या कला शक्ति – दिव्यांगता में योग्यता के दर्शन' में दिव्यांग बच्चों और युवाओं का असाधारण प्रदर्शन देखा। इसका आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन दिव्यांगजन अधिकारिता विभाग ने सीआरसी-लखनऊ संस्था के माध्यम से किया था।

18 अप्रैल, 2019 और 23 जुलाई, 2019 को राष्ट्रपति भवन और बालयोगी सभागार में आयोजित दो राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बाद दिव्यांगजन अधिकारिता विभाग दिव्य कला शक्ति को पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के निर्देशन में क्षेत्रीय स्तर पर ले जा रहा है। इस निर्देश के अनुसार,मुंबई,अरुणाचल, चेन्नई, नई दिल्ली और गुवाहाटी में पांच क्षेत्रीय "दिव्य कला शक्ति" कार्यक्रम पहले ही आयोजित किए जा चुके हैं।

A group of people on a stageDescription automatically generated

इस बार छठा दिव्य कला शक्ति कार्यक्रम वाराणसी की दिव्य नगरी में आयोजित किया गया, जहां पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे छह राज्यों के लगभग 100 कलाकारों ने इसमें प्रस्तुति दी। आज के कार्यक्रम में उपरोक्त सभी क्षेत्रों के लोक और क्षेत्रीय नृत्य रूपों का एक अनूठा संयोजन परिलक्षित हुआ।

A group of people on a stageDescription automatically generated

 

दिव्यांगजन अधिकारिता विभाग ने कोरियोग्राफर के साथ उनके पूर्वाभ्यास और अभ्यास सत्र की व्यवस्था की। ऐसे बच्चों के बीच समय और प्रदर्शन का अनुशासन और सटीकता उनकी बौद्धिक, रचनात्मक और अव्यक्त क्षमताओं का सबसे बड़ा उदाहरण है, जिन्हें उनके इष्टतम आत्म-बोध के लिए उपयोग करने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम को वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न गणमान्य हस्तियों,रचनात्मक लोगों,शिक्षकों,प्रधानाचार्यों, और विभिन्न दिव्यांगता समर्थक समूहों सहित अन्य लोगों ने देखा।

A group of people standing on a stageDescription automatically generated

शारीरिक,दृश्य,श्रवण, बौद्धिक,ऑटिज्म से लेकर बहुदिव्यांग बच्चों और युवाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। वे किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सक्षम हैं, चाहे वह कला, संस्कृति, खेल या कुछ भी हो। दिव्यांग बच्चे और दर्शक प्रधानमंत्री के कहे गए प्रेरक शब्दों को हमेशा याद रखेंगे, "दिव्यांगजन प्रतिभाशाली इंसान हैं, और हम अपने दिव्यांग बहनों और भाइयों के लिए एक समावेशी, सुलभ और न्यायसंगत भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में दृढ़ता से काम कर रहे हैं। उनकी दृढ़ता और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हम सभी को प्रेरित करती हैं।"

A group of people standing on a stageDescription automatically generated with medium confidence

सचिव श्री राजेश अग्रवालने सभी कलाकारों के प्रदर्शन की सराहना की और दिव्यांगजनों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए बताया कि इस तरह के आयोजन नियमित अंतराल पर होते रहेंगे। उन्होंने सभी समूहों के प्रदर्शन की भी सराहना की।

संयुक्त सचिव श्री राजीव शर्मा ने सभी गणमान्य लोगों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव श्री अजीत कुमार ने दिव्यांगजनों को प्रेरित किया और उनसे आग्रह किया कि वे अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानें और खेल हो या तकनीकी शिक्षा आदि हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

वाराणसी के जिलाधिकारी श्री एस. राजलिंगम ने कहा कि वे काशी को एक सुंदर,स्वच्छ और सुलभ शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

***

एमजी/एमएस/आरपी/एके



(Release ID: 1927816) Visitor Counter : 248


Read this release in: English , Urdu , Telugu