रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह कल 28 मई से 30 मई, 2023 के बीच नाइजीरिया का दौरा करेंगे, जहां वे नव निर्वाचित राष्ट्रपति श्री बोला अहमद टीनूबू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे


किसी भारतीय रक्षा मंत्री द्वारा पश्चिम अफ्रीकी देश की यह पहली यात्रा होगी

Posted On: 27 MAY 2023 10:04AM by PIB Delhi

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह  कल 28 मई  से 30 मई,  2023 के बीच पश्चिम अफ्रीकी देश के नव निर्वाचित राष्ट्रपति श्री बोला अहमद टीनूबू के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नाइजीरिया जाएंगे। श्री राजनाथ सिंह 29 मई को अबुजा के ईगल स्क्वायर में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। वह 28 मई को उनके लिए आयोजित एक स्वागत समारोह के दौरान निवर्तमान नाइजीरियाई राष्ट्रपति श्री मुहम्मदु बुहारी से भी मुलाकात करेंगे।

यह किसी भी भारतीय रक्षा मंत्री की नाइजीरिया की पहली यात्रा होगी। रक्षा मंत्री की यह यात्रा दोनों देशों के बीच दोस्ती के मजबूत बंधन के निर्माण में एक महत्वपूर्ण पड़ाव  सिद्ध  होगी। भारत और नाइजीरिया के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग को ध्यान में रखते हुए  रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और महत्वपूर्ण रक्षा लोक उपक्रमों (पीएसयू)  के शीर्ष नेतृत्व भी श्री राजनाथ सिंह के साथ होंगे।

वे उन उपकरणों और प्लेटफार्मों की पहचान करने के लिए नाइजीरियाई उद्योग और सशस्त्र बलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें करेंगे, जिसके माध्यम से भारतीय रक्षा उद्योग उस देश की आवश्यकताओं का समर्थन कर सकता है ।

नाइजीरिया में भारतीय समुदाय के अनुमानित 50,000 व्यक्ति  निवास करते  है । यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री अबुजा में प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगे ।

*****

एमजी / एमएस / आरपी / एसटी / डीए



(Release ID: 1927664) Visitor Counter : 374