सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए

Posted On: 26 MAY 2023 4:20PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी के बीच 25 मई, 2023 को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

इस सहयोग का उद्देश्य भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी की विशेषज्ञता का लाभ उठाना है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) एक प्रतिष्ठित संस्थान है जो इन क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास (आर एंड डी) को सुविधाजनक बनाने के लिए सिविल इंजीनियरिंग, सड़क निर्माण, योजना और डिजाइन में योगदान के लिए जाना जाता है। इस समझौता ज्ञापन पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी के निदेशक प्रोफेसर परमेश्वर के. अय्यर और राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के प्रबंध निदेशक श्री चंचल कुमार ने हस्ताक्षर किए।

राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल), भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई), कठोर जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियों में राजमार्गों के निर्माण के क्षेत्र में चुनौतियों का समाधान करने और तकनीकी नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से नवीन तकनीकों की तलाश और प्रचार कर रहा है।

*****

एमजी/एमएस/आरपी/एमकेएस/डीके



(Release ID: 1927559) Visitor Counter : 219


Read this release in: English , Urdu , Manipuri , Telugu