उप राष्ट्रपति सचिवालय
उपराष्ट्रपति 21-22 मई को केरल का दौरा करेंगे
उपराष्ट्रपति केरल विधानसभा के रजत जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे
उपराष्ट्रपति भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला का भी दौरा करेंगे
उप-राष्ट्रपति थालास्सेरी जाएंगे और वहां अपने स्कूल शिक्षक से मिलकर उनका सम्मान करेंगे
Posted On:
19 MAY 2023 5:17PM by PIB Delhi
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 21-22 मई, 2023 को केरल (तिरुवनंतपुरम और कन्नूर) की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे।
21 मई को केरल पहुंचने के बाद उपराष्ट्रपति श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर, तिरुवनंतपुरम में पूजा-अर्चना करेंगे।
22 मई को उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ तिरुवनंतपुरम में केरल विधानसभा के रजत जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे, जहां वे सभा को संबोधित करेंगे और केरल विधानमंडल अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव - 2023 की एक स्मारिका का विमोचन करेंगे। विधान सभा भवन का उद्घाटन 22 मई 1998 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय श्री के.आर. नारायणन ने किया था।
इसके बाद दिन में, उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए), एझिमाला, कन्नूर जाएंगे, जहां वे कैडेटों के साथ बातचीत करेंगे। यह भारत के किसी भी उपराष्ट्रपति की भारतीय नौसेना अकादमी का पहला दौरा है।
कन्नूर यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति अपनी शिक्षिका सुश्री रत्ना नायर को थालास्सेरी स्थित उनके आवास पर जाकर सम्मानित करेंगे। सुश्री नायर ने श्री धनखड़ को तब पढ़ाया जब वे सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़ के छात्र थे।
***
एमजी/एमएस/एके/वीएल/जीआरएस
(Release ID: 1925573)
Visitor Counter : 333