भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने यूबीएस ग्रुप एजी के साथ क्रेडिट सुइस ग्रुप एजी के प्रस्तावित विलय को मंजूरी दी
Posted On:
18 MAY 2023 5:50PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने यूबीएस ग्रुप एजी के साथ क्रेडिट सुइस ग्रुप एजी के प्रस्तावित विलय को मंजूरी दे दी है।
यूबीएस ग्रुप एजी (यूबीएस) एक बहुराष्ट्रीय निवेश बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है, जिसकी स्थापना स्विट्जरलैंड में हुई है और इसी देश में स्थित है तथा यह विश्व स्तर पर कार्यरत है। यूबीएस के व्यवसायों में धन प्रबंधन, परिसंपत्ति प्रबंधन, निवेश बैंकिंग सेवाएं और खुदरा व कॉरपोरेट बैंकिंग शामिल हैं। भारत में, यूबीएस का कारोबार मुख्य रूप से ब्रोकरेज सेवाओं पर आधारित है।
क्रेडिट सुइस ग्रुप एजी (क्रेडिट सुइस) स्विट्जरलैंड में स्थापित की गयी है और इसी देश में स्थित है तथा एक बहुराष्ट्रीय निवेश बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है। क्रेडिट सुइस विश्व स्तर पर कारोबार करती है और इसके व्यवसायों में धन प्रबंधन, परिसंपत्ति प्रबंधन, निवेश बैंकिंग सेवाएं और खुदरा व कॉरपोरेट बैंकिंग शामिल हैं। भारत में, क्रेडिट सुइस के व्यवसायों में धन प्रबंधन और निवेश बैंकिंग सेवाएं शामिल हैं।
प्रस्तावित संयोजन, यूबीएस द्वारा अवशोषण विलय के माध्यम से क्रेडिट सुइस के प्रस्तावित अधिग्रहण के बारे में है और इसके बाद यूबीएस उत्तरजीवी कानूनी इकाई होगी (प्रस्तावित संयोजन)।
सीसीआई का विस्तृत आदेश शीघ्र ही जारी किया जाएगा।
***
एमजी/एमएस/आरपी/जेके/एसएस
(Release ID: 1925327)
Visitor Counter : 278