खान मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

मार्च, 2023 में समग्र खनिज उत्पादन में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई


महत्वपूर्ण खनिजों के उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि के संकेत

प्रविष्टि तिथि: 18 MAY 2023 4:23PM by PIB Delhi

मार्च, 2023 (आधारः 2011-12=100) माह के लिए खनन एवं उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक 154.2 रहा, जो मार्च, 2022 के स्तर की तुलना में 6.8 प्रतिशत अधिक है। भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-मार्च, 2022-23 की अवधि के लिए संचयी वृद्धि, पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 5.8 प्रतिशत रही है।

मार्च, 2023 में महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन स्तर था: कोयला 1078 लाख टन, लिग्नाइट 46 लाख टन, प्राकृतिक गैस (उपयोग की गयी) 2890 मिलियन घन मीटर, पेट्रोलियम (क्रूड) 25 लाख टन, बॉक्साइट 2115 हजार टन, क्रोमाइट 555 हजार टन, तांबा सांद्र 12 हजार टन, सोना 161 किग्रा, लौह अयस्क 281 लाख टन, सीसा सांद्र 42 हजार टन, मैंगनीज अयस्क 311 हजार टन, जस्ता सांद्र 181 हजार टन, चूना पत्थर 402 लाख टन, फास्फोराइट 220 हजार टन, मैग्नेसाइट 11 हजार टन और हीरा 3 कैरेट।

मार्च, 2022 की तुलना में मार्च, 2023 के दौरान सकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले महत्वपूर्ण खनिजों में शामिल हैं: तांबा सांद्र (41.9 प्रतिशत), क्रोमाइट (34 प्रतिशत), फॉस्फोराइट (32.8 प्रतिशत), मैंगनीज अयस्क (13.6 प्रतिशत), कोयला (12.5 प्रतिशत), चूना पत्थर (7.6 प्रतिशत), सीसा सांद्र (6.3 प्रतिशत), लौह अयस्क (4.7 प्रतिशत), बॉक्साइट (3.6 प्रतिशत), और प्राकृतिक गैस (यू) (2.7 प्रतिशत)

***

एमजी / एमएस / आरपी / जेके /डीए 


(रिलीज़ आईडी: 1925304) आगंतुक पटल : 569
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , English , Urdu , Marathi , Punjabi , Telugu