सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डीईपीडब्ल्यूडी 18 मई को ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे मनाएगा


जीएएडी दिव्यांगजनों को समाज के स्वतंत्र और उत्पादक सदस्यों के रूप में भाग लेने में सक्षम बनाने के लिए एक प्रगतिशील कदम है

Posted On: 17 MAY 2023 6:03PM by PIB Delhi

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दृष्टि से, जिसमें दिव्यांगजनों की वृद्धि और विकास के लिए समान अवसर प्रदान किए जाते हैं, 18 मई 2023 को ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे (जीएएडी) मनाएगा। इससे वे उत्पादक, सुरक्षित और सम्मानित जीवन जी सकेंगे। भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत डीईपीडब्ल्यूडी देश के दिव्यांगजनों के सभी विकास एजेंडे को देखने के लिए नोडल निकाय है। ‘समावेशन’ को केंद्रीय शासनादेश के रूप में रखते हुए, अपने से जुड़े 65 संस्थानों/संगठनों वाला डीईपीडब्ल्यूडी विभाग पूरे भारत में 80 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करेगा। हर साल मई के तीसरे गुरुवार को मनाया जाने वाला जीएएडी का उद्देश्य हर किसी को डिजिटल-वेब, सॉफ्टवेयर, मोबाइल आदि के बारे में चर्चा करना, सोचना और सीखाना है और इन तकनीकों की पहुंच/समावेशन भी विभिन्न दिव्यांगजनों के लिए करना है।

जीएएडी के उद्देश्य के साथ संरेखित करने और दिव्यांगजनों द्वारा प्रौद्योगिकी को सुलभ और उपयोगी बनाने के उद्देश्य से विभाग वेबसाइटों की पहुंच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, मोबाइल/पीसी के साथ-साथ बैंकिंग सिस्टम, सार्वभौमिक डिजाइन, सहायक तकनीक, और दिव्यांगता प्रतिनिधित्व जैसे विषयों पर सेमिनार/वेबिनार आयोजित करेगा। अन्य जागरूकता के कार्यक्रमों के साथ-साथ सहायक सामग्री और शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) किट वितरित करने, नई सहायक सामग्री और सहायक उपकरण लॉन्च करने और सुलभ लघु फिल्मों को आगे प्रदर्शित करने के लिए वितरण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। सभी कार्यक्रमों में तकनीकी सुलभता के क्षेत्र के विशेषज्ञ, शिक्षाविद्, उद्योग जगत के नेता, नीति-निर्माता आदि शामिल होंगे। इसके अलावा, हजारों दिव्यांगजन और डिजिटल पहुंच के क्षेत्र में स्वयं कई विशेषज्ञ भी अपनी चुनौतियों और अनुभवों को साझा करने के लिए हिस्सा लेंगे।

विभाग द्वारा आयोजित जीएएडी का उत्सव और जागरूकता सृजन राष्ट्रीय स्तर का उत्सव है जो डिजिटल और तकनीकी पहुंच के क्षेत्र में ज्ञान, अनुभव, दृष्टिकोण और विचारों को साझा करने और नवीनतम विकास और रुझानों पर चर्चा करने के लिए भारत के कई स्थानों पर एक ही दिन में सभी संबंधित हितधारकों को एक साथ लाने के लिए तैयार है। इस प्रकार दिव्यांगजनों की जरूरतों के अनुसार यह उत्सव आपसी विश्वास और संस्थानों की अंतर-क्षमता को और मजबूत करेगा और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में भी सक्षम करेगा। मार्च 2023 में डीईपीडब्ल्यूडी द्वारा आयोजित 3-दिवसीय वेब-एक्सेसिबिलिटी वर्कशॉप की निरंतरता में यह अभ्यास डिजिटल एक्सेसिबिलिटी को मजबूत करने में एक और मील का पत्थर साबित होगा। जीएएडी का उत्सव दिव्यांगजनों को समाज के स्वतंत्र और उत्पादक सदस्यों के रूप में भाग लेने में सक्षम बनाने के लिए डीईपीडब्ल्यूडी का एक प्रगतिशील कदम है।

**********

एमजी/एमएस/आरपी/केके


(Release ID: 1924987) Visitor Counter : 303


Read this release in: English , Urdu , Telugu