रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

 रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता: सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची में से 164 मदों का, जिनका आयात प्रतिस्थापन मूल्य 814 करोड़ रूपये है का डीपीएसयू द्वारा तय समय-सीमा में सफलतापूर्वक स्वदेशीकरण किया गया

Posted On: 16 MAY 2023 1:23PM by PIB Delhi

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के एक और प्रयास में 814 करोड़ रूपये  के आयात प्रतिस्थापन मूल्य वाले, 164 सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची (पीआईएल) आइटम्स,  जिनका दिसंबर 2022 तक स्वदेशीकरण किया जाना था का लक्ष्य  समय-सीमा के भीतर रक्षा उत्पादन विभाग (डीडीपी) और रक्षा मंत्रालय(एमओडी) द्वारा स्वदेशिकृत कर अधिसूचित कर लिया गया।

इन वस्तुओं का स्वदेशीकरण रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों डीपीएसयू द्वारा  सूक्ष्म, मध्यम और लघु उपक्रम (एमएसएमई) सहित उद्योग भागीदारों के माध्यम से या इन-हाउस  उत्पादन द्वारा प्राप्त किया गया है। इन स्वदेशी वस्तुओं की डीपीएसयू वार सूची सृजन पोर्टल पर उपलब्ध है। (https://srijandefence.gov.in/NotificationDt12052023.pdf )

डीडीपी ने डीपीएसयू के लिए लाइन रिप्लेसमेंट यूनिट (एलआरयू) / सबसिस्टम्स / स्पेयर्स और कंपोनेंट सहित 4,666 वस्तुओं वाली चार सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची को अधिसूचित किया है (पहला पीआईएल-2,851: दूसरा पीआईएल-107: तीसरा पीआईएल-780; चौथा पीआईएल 928) इससे पहले 1756 करोड़ के आयात प्रतिस्थापन मूल्य के साथ 2,572 वस्तुओं के सफल स्वदेशीकरण को अधिसूचित किया गया था। अब इन 164 अतिरिक्त वस्तुओं की अधिसूचना के साथ डीडीपी की इस सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची से दिसंबर 2022 तक स्वदेशी वस्तुओं की कुल संख्या 2,736 हो गई है जिसका आयात प्रतिस्थापन मूल्य 2,570 करोड़  है।  ये स्वदेशी वस्तुएं अब भारतीय उद्योग से ही खरीदी जाएंगी।

*********

 एमजी/एमएस/आरपी/ पीएस/ डीके-


(Release ID: 1924485) Visitor Counter : 403