संघ लोक सेवा आयोग
डॉ. मनोज सोनी ने संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली
Posted On:
16 MAY 2023 1:13PM by PIB Delhi
डॉ मनोज सोनी ने आज संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। आयोग की वरिष्ठतम सदस्य श्रीमती स्मिता नागराज ने उन्हें शपथ दिलाई ।
डॉ मनोज सोनी 28 जून,2017 को आयोग में सदस्य के रूप में शामिल हुए और बाद में पांच अप्रैल, 2022 को संविधान के अनुच्छेद 316 (ए) के तहत यूपीएससी के अध्यक्ष के पद के कर्तव्यों का पालन करने के लिए नियुक्त किए गए।
यूपीएससी में शामिल होने से पहले, डॉ. सोनी ने अंतर्राष्ट्रीय संबंध अध्ययन में विशेषज्ञता के साथ राजनीति विज्ञान का अध्ययन किया और सरदार पटेल विश्वविद्यालय से “शीत युद्ध के बाद अंतर्राष्ट्रीय प्रणालीगत परिवर्तन और भारत-अमेरिका संबंध” में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने कुलपति के रूप में कुल तीन कार्यकालों में कार्य किया। इसमें बड़ौदा के एम.एस. यूनिवर्सिटी के में एक कार्यकाल और और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी, गुजरात के दो कार्यकाल सम्मिलित हैं। वे स्वतंत्र भारत में अब तक के सबसे युवा कुलपति रहे हैं। डॉ सोनी को कई सम्मान और पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और उन्होंने कई महत्वपूर्ण प्रकाशन प्रकाशित भी किए हैं।
**********
एमजी/एमएस/ केके
(Release ID: 1924441)
Visitor Counter : 3969