कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयला मंत्रालय भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत तीसरी ईटीडब्ल्यूजी बैठक के साइड इवेंट के रूप में ‘जस्ट ट्रांजिशन रोडमैप’ पर मुंबई में संवाद सेमिनार आयोजित करेगा


संगोष्ठी के दौरान वैश्विक विशेषज्ञ सतत ऊर्जा स्रोतों पर चर्चा करेंगे

Posted On: 14 MAY 2023 12:13PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय 15 मई 2023 को मुंबई में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के सहयोग से जस्ट ट्रांजिशन रोडमैप पर एक सेमिनार आयोजित करेगा। यह सेमिनार जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत तीसरी ईटीडब्ल्यूजी बैठक के साइड इवेंट के रूप में आयोजित किया जायेगा। कोयला मंत्रालय जी20 के ईटीडब्लयूजी विचार-विमर्श में भाग लेने वाले मंत्रालयों में से एक है।

ईटीडब्ल्यूजी की पहली बैठक फरवरी में बेंगलुरु में और दूसरी गांधीनगर, गुजरात में अप्रैल, 2023 में आयोजित की गई थी। मुंबई में तीसरी ईटीडब्ल्यूजी की 15 से 17 मई 2023 तक होने वाली बैठक में ऊर्जा ट्रांजिशन संबंधी मुद्दों पर विचार-विमर्श जारी रहेगा। जस्ट ट्रांजिशन रोडमैप पर संगोष्ठी में दो सत्र होंगे। उद्घाटन सत्र के बाद पैनल चर्चा सत्र होगा। कोयला सचिव श्री अमृत लाल मीणा पैनल चर्चा और उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता और संचालन करेंगे।

संगोष्ठी के दौरान विश्व बैंक और सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (सीएमपीडीआई) भी जस्ट ट्रांजिशन पहलुओं पर प्रस्तुतियां देंगे। संगोष्ठी का उद्देश्य प्रमुख हितधारकों के बीच एक समावेशी संवाद की सुविधा प्रदान करना है। स्थिरता की दिशा में एक संतुलित दृष्टिकोण की आवश्यकता को स्वीकार करते हुए, यह संगोष्ठी देश की ऊर्जा सुरक्षा से समझौता किए बिना जीवाश्म ईंधन विशेष रूप से कोयले पर निर्भर अर्थव्यवस्थाओं से अधिक टिकाऊ ऊर्जा स्रोतों के लिए एक सुचारू और समान ट्रांजिशन सुनिश्चित करने के लिए रणनीतियों और पहलों का पता लगाएगी।

संगोष्ठी के दौरान, कोयला क्षेत्र में सतत और पर्यावरण के अनुकूल पहलों पर प्रकाश डालने वाला एक वीडियो दिखाया जाएगा। कोयला क्षेत्र में न्यायोचित परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रथाओं पर अध्ययन रिपोर्ट और जैव पुनर्प्राप्ति/वृक्षारोपण, इको-पार्क/खान पर्यटन पर तीन पुस्तिकाएं और जस्ट ट्रांजिशन पर माइनटेक का जी20 विशेष संस्करण भी जारी किया जाएगा। संगोष्ठी भारत और विदेशों के विशेषज्ञों को अपनी अंतर्दृष्टि, अनुभव और जस्ट ट्रांजिशन से संबंधित सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए सही मंच प्रदान करेगी।

प्रतिभागी संवाद सत्र और पैनल चर्चा में शामिल होंगे। संगोष्ठी सरकारी अधिकारियों, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों, उद्योग के अगुआ और प्रसिद्ध शिक्षाविदों सहित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति का गवाह बनेगी। यह आयोजन हरित और अधिक टिकाऊ विकास की दिशा में सामूहिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिभागियों के बीच मजबूत चर्चा, ज्ञान साझा करने और सहयोग को प्रोत्साहित करेगा। आधिकारिक यूट्यूब लिंक: https://youtube.com/live/QOB3xd3Xtrk? feature=share का उपयोग करके वर्चुअल रूप से संगोष्ठी में भाग लिया जा सकता है।

***

एमजी/एमएस आरपी/एसवी/डीके-


(Release ID: 1924020) Visitor Counter : 331


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil