रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में इजरायल के विदेश मंत्री श्री एली कोहेन से मुलाकात की, भारत में इजरायली कंपनियों द्वारा रक्षा उपकरणों के सह-उत्पादन के लिए निवेश बढ़ाने का आह्वान किया


इजरायल ने उन्नत प्रौद्योगिकियों में भारत के साथ साझेदारी करने में अपनी रुचि से अवगत कराया

Posted On: 09 MAY 2023 7:19PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 9 मई, 2023 को नई दिल्ली में इजरायल के विदेश मंत्री श्री एली कोहेन के नेतृत्व में एक इजरायली प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। बैठक के दौरान, रक्षा मंत्री ने 'आत्मनिर्भर भारत नीति' के अनुसार स्वदेशीकरण की दिशा में भारत सरकार की प्राथमिकता के बारे में चर्चा की। उन्होंने इजरायली कंपनियों द्वारा दिए जा रहे सहयोग को स्वीकार किया और उन्हें भारत में और अधिक निवेश करने और भारत में रक्षा उपकरणों के निर्माण के लिए भारतीय साझेदारों के साथ संयुक्त उद्यम बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इजरायल के विदेश मंत्री ने स्वदेशीकरण के लिए भारत के प्रयास में इजरायल के निरंतर सहयोग की पुष्टि की और उन्नत प्रौद्योगिकियों में सहयोग और भागीदार बनाने की इच्छा व्यक्त की। दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने के महत्व को स्वीकार करते हुए द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए तत्परता दर्शाई।

***

 

एमजी/एमएस/आरपी/एसकेएस/डीवी


(Release ID: 1922908) Visitor Counter : 360


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil