युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एमओसी ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता अविनाश साबले और तेजस्विन शंकर के विदेश में प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के प्रस्तावों को मंजूरी दी; जंपर्स ग्रीस के लिए रवाना होंगे

Posted On: 04 MAY 2023 6:01PM by PIB Delhi

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने राष्ट्रमंडल खेलों (सीडब्ल्यूजी ) के पदक विजेता अविनाश साबले और तेजस्विन शंकर के विदेश में प्रशिक्षण प्राप्त करने और प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।

जहां साबले, जो वर्तमान में टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) फंडिंग के तहत कोलोराडो स्प्रिंग्स में प्रशिक्षण ले रहे हैं, रबात डायमंड लीग से पहले आठ दिनों के प्रशिक्षण शिविर के लिए मोरक्को के रबात जायेंगे, वहीं तेजस्विन बहामास में आयोजित यूएसएटीएफ थ्रो फ़ेस्टिवल और एरिजोना में आयोजित एनएसीएसी न्यू लाइफ इनविटेशनल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए बहामास के फ्रीपोर्ट और फिर बाद में - एरिजोना के टक्सन के लिए रवाना होंगे।

बैठक के दौरान, एमओसी ने जंपर्स जेसविन एल्ड्रिन, प्रवीण चित्रवेल और टी. सेल्वा प्रभु के क्रमशः ग्रीस, इटली और फ्रांस में प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा प्रतियोगिताओं में भाग लेने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी।

जेसविन जहां ग्रीस के एथेंस में प्रशिक्षण लेंगे और फिर अंतरराष्ट्रीय जम्पिंग मीटिंग "फ़िलाहट्लिटिकोस कल्लिथिया" और वेनिज़ेलिया - चानिया इंटरनेशनल मीटिंग प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे, वहीं प्रवीण पहले ग्रीस के एथेंस में प्रशिक्षण लेंगे और अंतरराष्ट्रीय जंपिंग मीटिंग "फ़िलाहट्लिटिकोस कल्लिथिया" में भाग लेंगे और फिर गोल्डन गाला डायमंड लीग की तैयारी के लिए इटली के फ्लोरेंस जायेंगे।

इस बीच, टी. सेल्वा प्रभु आगे के प्रशिक्षण के लिए फ्रांस के पेरिस जाने से पहले ग्रीस में प्रशिक्षण प्राप्त करने और प्रतिस्पर्धा भाग लेने के लिए रवाना हुए।

सभी एथलीटों के खर्चों को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) फंडिंग के तहत कवर किया जाएगा और इन खर्चों में उनकी हवाई यात्रा का किराया, वीजा शुल्क, चिकित्सा बीमा, स्थानीय परिवहन खर्च, रहने एवं ठहरने संबंधी शुल्क और अन्य फुटकर भत्तों (ओपीए) को कवर किया जाएगा।

***

एमजी / एमएस / आरपी/आर/डीके-


(Release ID: 1922049)
Read this release in: English , Urdu , Tamil