पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय

श्री शांतनु ठाकुर ने म्यांमार के रखिने राज्य में सितवे बंदरगाह की शुरुआत करने के लिए उद्घाटन शिपमेंट के रूप में श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता से एमवी-आईटीटी लायन (वी-273) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Posted On: 04 MAY 2023 3:45PM by PIB Delhi

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर ने म्यांमार के रखिने राज्य में सितवे बंदरगाह को चालू करने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता से एमवी-आईटीटी लायन (वी-273) को आज आयोजित एक समारोह में झंडी दिखाकर रवाना किया।

Description: https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0017VZ8.jpg

यह पोर्ट कलादान मल्टीमॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट (केएमटीटीपी) के भाग के रूप में भारत सरकार की अनुदान सहायता से बनाया गया है। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने एक परियोजना विकास सलाहकार के रूप में पोर्ट और इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट घटकों के कार्य के कार्यान्वयन के कार्य को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

एमवी-आईटीटी लायन (वी-273) 1,000 मीट्रिक टन सीमेंट वाले 20,000 बैग लेकर 9 मई, 2023 को सितवे बंदरगाह पहुंचेगा।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री शांतनु ठाकुर ने कहा, कलादान परियोजना भारत और म्यांमार के बीच सहयोग और प्रतिबद्धताओं का एक जीता जागता उदाहरण है। सितवे बंदरगाह के संचालन की शुरुआत सितवे और म्यांमार को एक समुद्री केंद्र बनने के लिए और क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ाने के लिए नये अवसर प्रदान करेगी; सामरिक रूप से महत्वपूर्ण म्यांमार का यह मार्ग हमारे उत्तर-पूर्वी राज्यों और दक्षिण एशियाई देशों के साथ व्यापार, वाणिज्य और आर्थिक संबंधों को और बढ़ाएगा।’’  

Description: https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00287X6.jpg  

भारत में मिजोरम राज्य के साथ म्यांमार में सितवे बंदरगाह को जोड़ने वाली कलादान नदी पर मल्टीमॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट निर्माण और उसके संचालन के लिए भारत और म्यांमार के बीच हुए एक समझौते के तहत सितवे पोर्ट को विकसित किया गया है। बंदरगाह एक अंतर्देशीय जलमार्ग के माध्यम से म्यांमार में पलेटवा से और सड़क के माध्यम से मिजोरम में पलेटवा से ज़ोरिनपुई से जुड़ता है। एक बार पूरी तरह से चालू हो जाने के बाद केएमटीटीपी सितवे बंदरगाह के माध्यम से भारत के पूर्वी तट से उत्तर-पूर्वी राज्यों तक ये एक वैकल्पिक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

Description: https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003TCSH.jpg  

ये पोर्ट पूरे म्यांमार, विशेष रूप से रखिने राज्य से व्यापार और आने-जाने के लिए नए अवसरों को खोलेगा और दोनों देशों के बीच एक बडे़ क्षेत्र में व्यापार और वाणिज्य को और बढ़ाएगा।

इस समारोह के दौरान म्यांमार संघ गणराज्य के महावाणिज्य दूतावास के महा वाणिज्य दूत श्री टिन मोए, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री. संजय बंधोपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट कोलकाता के अध्यक्ष श्री पीएल हरनाध, विदेश मंत्रालय की संयुक्त सचिव (बीएम) सुश्री स्मिता पंत, विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (डीपीए- III) श्री सतीश सिवन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता के उपाअध्यक्ष (के) श्री. सम्राट राही,  श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता, के उपाअध्यक्ष (एच) श्री. एके मिश्रा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

***

एमजी/एमएस/आरपी/एसजे/वाईबी



(Release ID: 1922001) Visitor Counter : 293


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Malayalam