रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2022 का अंतिम परिणाम घोषित किया

Posted On: 24 APR 2023 7:10PM by PIB Delhi

संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2022 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। 204 अभ्यर्थियों (146+43+15) की योग्यता के क्रम में सूची तैयार की गई है। इस सूची में उन अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं जिन्होंने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), सितंबर, 2022 की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल और वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित साक्षात्कार में सफलता प्राप्त की है।

परीक्षा के परिणाम संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट (http://www.upsc.gov.in) पर उपलब्ध हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए तीन सूचियों में कुछ सामान्य अभ्यर्थी मौजूद हैं। हालांकि, संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2022 के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद अभ्यर्थियों के अंक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

इन सूचियों को तैयार करते समय चिकित्सा परीक्षा के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है। इन अभ्यर्थियों की जन्म तिथि और शैक्षिक योग्यता के सत्यापन की प्रक्रिया अभी जारी है। इसलिए इन सभी अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी इस आधार पर अनंतिम है।

भारतीय सैन्य अकादमी के लिए सरकार द्वारा सूचित रिक्तियों की संख्या 100 है, इनमें  राष्ट्रीय कैडेट कोर-एनसीसी 'सी' प्रमाणपत्र (सेना विंग) धारकों के लिए आरक्षित 13 रिक्तियां शामिल हैं। भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल कार्यकारी शाखा (सामान्य सेवा)/हाइड्रो [राष्ट्रीय कैडेट कोर-एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट (एनसीसी स्पेशल एंट्री के माध्यम से नेवल विंग) धारकों के लिए 03 रिक्तियों सहित] 22 रिक्तियाँ और वायु सेना अकादमी, हैदराबाद के लिए 32 [03 रिक्तियां राष्ट्रीय कैडेट कोर-एनसीसी स्पेशल एंट्री के माध्यम से राष्ट्रीय कैडेट कोर-एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट (एयर विंग) धारकों के लिए आरक्षित हैं।

अभ्यर्थियों से अनुरोध किया जाता है कि वे अपने  प्रमाण पत्र, उनके द्वारा दावा की गई जन्म तिथि/ शैक्षिक योग्यता आदि के समर्थन में मूल रूप में , उनकी प्रमाणित प्रतियों के साथ उनकी पहली पसंद के अनुसार सेना मुख्यालय / नौसेना मुख्यालय / वायु मुख्यालय को अग्रेषित करें। यदि पते में कोई परिवर्तन होता है, तो अभ्यर्थियों को परामर्श दिया जाता है कि वे संबंधित मुख्यालय को तुरंत सूचित करें।

अभ्यर्थी किसी भी अधिक जानकारी के लिए आयोग के कार्यालय के गेट 'सी' के पास सुविधा काउंटर से या तो व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 011- 23385271/011-23381125/011-23098543 पर किसी भी कार्य दिवस पर प्रात: 10:00 बजे से 17:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।

****

एमजी/एमएस/आरपी/एमकेएस/एसएस


(Release ID: 1919302) Visitor Counter : 297


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Punjabi