इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनएमडीसी ने अपनी ब्रांड एंबेसडर और विश्व चैंपियन निकहत जरीन को सम्मानित किया

Posted On: 06 APR 2023 5:19PM by PIB Delhi

एनएमडीसी ने बुधवार को हैदराबाद में एनएमडीसी द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में अपनी ब्रांड एंबेसडर सुश्री निकहत जरीन की 2023 आईबीए विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उनकी हाल की विजय का जश्न मनाया। इस समारोह की अध्यक्षता एनएमडीसी के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार ) श्री अमितव मुखर्जी ने की तथा इसमें एनएमडीसी के निदेशक ( उत्पादन ) श्री दिलीप कुमार मोहंती और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

सुश्री निकहत 26 वर्ष की आयु में विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में लगातार दो स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज है। अपनी ब्रांड एंबेसडर की सराहना करते हुए, एनएमडीसी ने कहा कि कंपनी किसी ऐसी शख्सियत द्वारा प्रतिनिधित्व किए जाने पर गर्व महसूस करती है जो शक्ति की प्रतीक है और देश को सम्मान दिलाने की अपनी प्रतिबद्धता को साझा करती है। सुश्री निकहत जरीन नए भारत की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है और एनएमडीसी हांग्झोउ में एशियाई खेलों तथा पेरिस में 2024 ओलंपिक्स के लिए उनकी यात्रा में सहायता प्रदान कर रही है।

 

इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए, एनएमडीसी के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) श्री अमितव मुखर्जी ने कहा कि एनएमडीसी के लिए यह गौरव की बात है जब उसकी ब्रांड एंबेसडर सुश्री निकहत जरीन ने विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व कायम किया और भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। श्री मुखर्जी ने कहा, ‘‘एनएमडीसी की तरफ से, मैं उन्हें उनके आगामी मैचों तथा ओलंपिक के लिए प्रशिक्षण के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

एनएमडीसी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सुश्री निकहत जरीन ने कहा कि एनएमडीसी का अटूट समर्थन अत्यधिक सराहनीय है, जिसने न केवल उसकी क्षमता पर विश्वास किया बल्कि उसके सपनों को साकार करने में भी निवेश किया। सुश्री जरीन ने कहा कि मेरी सफलता के पीछे उनका प्रोत्साहन प्रेरक शक्ति रहा है और मैं हमेशा अपनी यात्रा की दिशा में उनके योगदान को संजो कर रखूंगी।

खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट के विजन की तर्ज पर, एनएमडीसी मैराथन, गेमिफायड वॉथॉंन, खेल प्रतियोगिताओं तथा योग का आयोजन करती है। सुश्री निकहत जरीन एनएमडीसी हैदराबाद मैराथन 2022 के लिए भी ब्रांड एंबेसडर थीं। पिछले वर्ष, एनएमडीसी ने भारत में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में 6 करोड़ रुपये का योगदान दिया और देश की उभरती खेल प्रतिभाओं में निवेश किया ।   

*****

एमजी/एमएस/एसकेजे/डीए


(Release ID: 1914406) Visitor Counter : 320
Read this release in: English , Urdu , Telugu