युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर में 5 से 6 अप्रैल, 2023 तक युवा-20 परामर्श बैठक में भविष्य की नीतियों को आकार देने के बारे में युवा प्रतिभाएं विचार-विमर्श करेंगी


इस कार्यक्रम में 1200 से अधिक युवा प्रतिनिधि भाग लेंगे

Posted On: 04 APR 2023 7:56PM by PIB Delhi

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर 5 से 6 अप्रैल, 2023 तक भारत की जी-20 अध्यक्षता के अंतर्गत युवा-20 परामर्श बैटह्क की मेजबानी करेगा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर में युवा-20 परामर्श में भारत और विदेश के 1200 से अधिक युवा प्रतिनिधि भाग लेंगे।

युवा-20 परामर्श बैठक एक ऐसा मंच प्रदान करता है जो युवाओं को जोड़ने, विचारों और अनुभवों को साझा करने और वैश्विक चिंताओं को कम करने के लिए अभिनव समाधान खोजने के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए एक साथ लाता है। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में युवा-20 परामर्श बैठक, वाराणसी, उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले अंतिम युवा-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी में एक अखिल भारतीय गतिविधि है। इन परामर्शों के विचार-विमर्श से भविष्य की नीतियों को आकार देने में मदद मिलेगी।

युवा-20 शिखर सम्मेलन 2023 के लिए पांच मुख्य विषयों की पहचान की गई है, जिनमें से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर - "भविष्य का काम: उद्योग 4.0, नवाचार, और 21 वीं सदी का कौशल"; और युवा-20 परामर्श के दौरान "स्वास्थ्य, कल्याण और खेल: एजेंडा फॉर यूथ" के दो विषयों पर चर्चा करेगा।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर ने कहा, “यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है कि भारत ने जी-20 की अध्यक्षता संभाली है। इसके तत्वावधान में, युवा-20 परामर्श एक महत्वपूर्ण घटना है जो जी-20 देशों के युवाओं को चर्चा करने, विचार करने और बेहतर भविष्य तैयार करने के लिए समाधान सुझाने के लिए एक साथ लाएगा। हमें दो मुख्य विषयों पर युवा-20 परामर्शों में से एक की मेजबानी करने पर प्रसन्नता है। एक संस्थान के रूप में, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर लंबे समय से युवाओं और समाज को सशक्त बनाने के लिए इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास का नेतृत्व कर रहा है। मुझे आशा है कि परामर्श से उपयोगी बहसें और विचार-विमर्श बड़े युवा-20 शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।"

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर में युवा-20 परामर्श "फ्यूचर ऑफ हीथ", "टेक्नोलॉजीज फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर", और "इनोवेशन इन फ्यूचर ऑफ वर्क" के विषयों पर आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों और उद्यमियों के साथ पैनल चर्चा भी करेगा। उपस्थित लोगों को पैनलिस्टों के साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा।

पैनल चर्चाओं के अलावा, युवा-20 परामर्श के हिस्से के रूप में 50 से अधिक स्टालों के साथ एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन कानपुर के आयुक्त डॉ. राज शेखर द्वारा किए जाने की संभावना है। इसमें स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (एसआईआईसी), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के स्टार्टअप्स द्वारा तकनीकी स्टालों के साथ-साथ विज्ञान और नवाचार और शिक्षा का प्रदर्शन किया जाएगा। हिंदुस्तानी और कर्नाटक शास्त्रीय संगीत के साथ एक सांस्कृतिक संध्या के बाद रात्रि भोज के साथ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर में युवा-20 परामर्श बैठक का समापन होगा।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईआईटी कानपुर के बारे में:

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर की स्थापना 2 नवंबर 1959 को संसद के एक अधिनियम द्वारा की गई थी। संस्थान का विशाल परिसर 1055 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 19 विभागों, 22 केंद्रों और 540 पूर्णकालिक संकाय सदस्यों के साथ इंजीनियरिंग, विज्ञान, डिजाइन, मानविकी और प्रबंधन विषयों में 3 अंतःविषय कार्यक्रमों में फैले शैक्षणिक और अनुसंधान संसाधनों के बड़े संस्थान हैं। इसमें लगभग 9000 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। औपचारिक स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अलावा, संस्थान उद्योग और सरकार दोनों के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास में सक्रिय रहा है। अधिक जानकारी के लिए www.iitk.ac.in. पर क्लिक करें।

 

मीडिया संपर्क:

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर

भाविशा उपाध्याय, +91-9819872745, bhavisha.upadhyay@adfactorspr.com

रुचा खेडेकर, +91-7678042697, rucha.khedekar@adfactorspr.com

सीमांता बर्मन, +91-9678698266, simanta.barman@adfactorspr.com

***

एमजी/एमएस/एआर/एमकेएस/डीवी


(Release ID: 1913686) Visitor Counter : 455


Read this release in: English , Urdu , Marathi