राष्ट्रपति सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

इजरायल के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

प्रविष्टि तिथि: 31 MAR 2023 8:29PM by PIB Delhi

कनेसेट के अध्यक्ष महामहिम श्री अमीर ओहाना के नेतृत्व में इजरायल से एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज (31 मार्च, 2023) राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले 30 वर्षों में, दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी में विकसित हुए हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि अपने लंबे इतिहास के दौरान भारत में यहूदी समुदाय ने अपनी अनूठी विरासत और परंपराओं को बनाए रखा और समृद्ध किया है। उन्होंने कहा कि यहूदी लोग भारत के मिले-जुले समाज का अभिन्न हिस्सा रहे हैं और हमेशा रहेंगे।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत में इजरायल को उन्नत कृषि और जल प्रौद्योगिकियों में विशेषज्ञता के प्रमुख स्रोत के रूप में जाना जाता है। अनुसंधान और नवाचार में हमारे सहयोग ने 'मेक इन इंडिया' पहल को भी बढ़ावा दिया है। वह पूरे भारत में इजरायल की सहायता से स्थापित 'उत्कृष्टता केंद्रों' की सफलता को देखकर प्रसन्न थीं।

 

***

एमजी/एमएस/एआर/वीएस/डीके-


(रिलीज़ आईडी: 1912743) आगंतुक पटल : 300
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Punjabi