रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

आत्मनिर्भर भारत: रक्षा मंत्रालय ने गोवा और कोच्चि में नौसेना विमान यार्डों के आधुनिकीकरण के लिए अल्ट्रा डायमेंशन्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ 470 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 31 MAR 2023 5:30PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्रालय ने 31 मार्च, 2023 को अल्ट्रा डायमेंशन्स प्राइवेट लिमिटेड (यूडीपीएल), विशाखापत्तनम के साथ गोवा और कोच्चि में नौसेना विमान यार्ड (एनएवाई) के आधुनिकीकरण के लिए लगभग 470 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। ये यार्ड गोवा और कोच्चि में नौसेना के विमानों, एयरो इंजन, रोटेबल्स और परीक्षण उपकरणों की सर्विसिंग/मरम्मत का काम करते हैं।

भारतीय नौसेना के बेड़े में नवीनतम अत्याधुनिक विमानों को शामिल करने के लिए नौसेना के विमान यार्डों में मौजूदा रखरखाव और मरम्मत सुविधाओं के आधुनिकीकरण की आवश्यकता है ताकि विमानन मेंटेनंस की वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों को पूरा करने में तकनीकी और क्षमतागत खाई को पाटा जा सके। इस आधुनिकीकरण में अत्याधुनिक ऑटोमेटेड मशीनरी और कॉम्पोज़िट रिपेयर बे के साथ रिपेयर सुविधाएं शामिल हैं। यह परियोजना तीन वर्षों की अवधि में 1.8 लाख से ज्यादा मानव-दिवसों का रोजगार सृजित करेगी।

यह आधुनिकीकरण नौसेना विमानन प्लेटफार्मों की ऑपरेशनल रेडीनेस को बढ़ाएगा और मरम्मत से जुड़े कार्यों के लिए बाहरी एजेंसियों और विदेशी मूल के उपकरण निर्माताओं (ओईएम) पर निर्भरता कम करेगा। यह प्रोजेक्ट 'आत्मनिर्भर भारत' का गौरवशाली ध्वजवाहक होगा।

इसके अलावा रक्षा मंत्रालय ने 24 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना के निगरानी सलाहकार के रूप में मेकॉन लिमिटेड, रांची के साथ अनुबंध किया है।

 

***

एमजी/एमएम/एआर/जीबी/डीके-



(Release ID: 1912675) Visitor Counter : 261


Read this release in: English , Urdu , Marathi