कोयला मंत्रालय

बीसीसीएल ने एमडीओ मॉडल में राजस्व साझा करने के आधार पर कार्य सौंपे

Posted On: 22 MAR 2023 5:56PM by PIB Delhi

भारत में कोकिंग कोल का उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से, बीसीसीएल ने एमडीओ मॉडल में राजस्व साझा करने के आधार पर कोयला खदान से कोयले की खुदाई/निष्कर्षण और उसके बाद कंपनी के तीन क्षेत्रों में स्थित प्राधिकरण को डिलीवरी के लिए "फिर से खुदायी, निस्तारण, पुनर्वास, विकास, निर्माण और संचालन" का काम सौंपा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001WK5F.jpg

 

बीसीसीएल को 9 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी की दर से कतरास क्षेत्र के लिए मैसर्स आर के ट्रांसपोर्ट कंपनी को 25 (पच्चीस) वर्षों की अवधि के लिए कार्य सौंपा गया। यह भारत में कोकिंग कोल के लिए पहला है। एलओए, 25 साल के लिए 25.70 एमटी के उद्धृत उल्लेखित कोयला उत्पादन के लिए 21.03.2023 को जारी किया गया, 1.4 एमटी प्रस्तावित वार्षिक क्षमता है। बीसीसीएल ने पीबी क्षेत्र में मैसर्स ईगल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड को 25 साल की अवधि के लिए 6 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी पर काम सौंपा। एलओए 25 वर्षों के लिए 21.03.2023 को 52.00 एमटी के उद्धृत कोयला उत्पादन के लिए जारी किया गया, 2.7 एमटी प्रस्तावित वार्षिक क्षमता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002BEVE.jpg

 

इसी तरह, मैसर्स वेंसर कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को 7.29 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी की दर से 25 साल की अवधि के लिए सिजुआ क्षेत्र के लिए कार्य सौंपा गया। एलओए 21.03.2023 को 25 वर्षों के लिए 28.485 एमटी के उद्धृत कोयला उत्पादन के लिए जारी किया गया है, 1.285 एमटी प्रस्तावित वार्षिक क्षमता है।

कोकिंग कोल के उत्पादन में अग्रणी होने के नाते, बीसीसीएल को दशकों से राष्ट्र की सेवा करने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में योगदान देकर गर्व का अनुभव होता है।

 

****

एमजी / एमएस / एआर / जेके/डीके-



(Release ID: 1909668) Visitor Counter : 237


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Telugu