सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

दस दिवसीय 'दिव्य कला मेला' का आयोजन मध्य प्रदेश के भोपाल के भोपाल हाट में 12 से 21 मार्च, 2023 तक किया जाएगा


लगभग 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 150 दिव्यांग कारीगर/कलाकार और उद्यमी अपने अनूठे उत्पादों और कौशल का प्रदर्शन करेंगे

Posted On: 11 MAR 2023 12:49PM by PIB Delhi

दिव्यांगजन अधिकारिता विभाग (दिव्यांगजन) देश भर के दिव्यांग उद्यमियों/कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने के लिए 12 से 21 मार्च, 2023 तक मध्य प्रदेश के भोपाल के भोपाल हाट में 'दिव्य कला मेला' का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम आगंतुकों को जम्मू और कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों सहित देश के विभिन्न हिस्सों के जीवंत उत्पादों के रूप में एक रोचक अनुभव प्रस्तुत करेगा, जहां हस्तशिल्प, हथकरघा, कढ़ाई के काम और पैकेटबंद फूड आदि का एक साथ अवलोकन किया जा सकेगा।

लगभग 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 150 दिव्यांग कारीगर/कलाकार और उद्यमी अपने उत्पादों और कौशल का प्रदर्शन करेंगे। निम्नलिखित व्यापक श्रेणी में उत्पाद प्रस्तुत किए जाएंगे: घर की सजावट और जीवन शैली, कपड़े, स्टेशनरी और पर्यावरण अनुकूल उत्पाद, पैकेटबंद भोजन और जैविक उत्पाद, खिलौने और उपहार, व्यक्तिगत एसेसरीज- आभूषण, क्लच बैग। यह सभी के लिए 'वोकल फॉर लोकल' होने का अवसर होगा और दिव्यांग शिल्पकारों द्वारा अपने अतिरिक्त दृढ़ संकल्प के साथ बनाए गए उत्पादों को देखा/खरीदा जा सकता है।

दस दिवसीय दिव्य कला मेला प्रातः 11 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक खुला रहेगा और यहां दिव्यांग कलाकारों और जाने-माने पेशेवर कलाकारों के प्रदर्शन सहित सांस्कृतिक कार्यकलापों की एक श्रृंखला देखी जा सकेगी। आगंतुक इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े पसंदीदा व्यंजनों का भी आनंद ले सकते हैं।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और राज्यमंत्री कुमारी प्रतिमा भौमिक की उपस्थिति में मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल द्वारा 12 मार्च को शाम 5.00 बजे किया जाएगा।

विभाग के पास संकल्पना को बढ़ावा देने के लिए भव्य योजनाएं हैं, जिसके हिस्से के रूप में हर साल 'दिव्य कला मेला' आयोजित किया जाएगा और इसका आयोजन केवल दिल्ली और मुंबई तक ही सीमित नहीं होगा, बल्कि पूरे देश में किया जाएगा।

***

एमजी/एमएस/एआर/एसकेजे/डीसी


(Release ID: 1905884) Visitor Counter : 539