सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय

श्री नारायण राणे ने एमएसएमई चैंपियंस स्कीम के तहत एमएसएमई प्रतिस्पर्धी (एलईएएन) स्कीम लांच की


एलईएएन में एक राष्ट्रीय आंदोलन बनने की क्षमता है और इसका लक्ष्य देश के एमएसएमई के लिए वैश्विक प्रतिस्पर्धा की रूपरेखा प्रदान करना है : श्री नारायण राणे

Posted On: 10 MAR 2023 2:55PM by PIB Delhi

केंद्रीय एमएसएमई मंत्री श्री नारायण राणे ने आज एमएसएमई चैंपियंस स्कीम के तहत एमएसएमई प्रतिस्पर्धी (एलईएएन) स्कीम लांच की। इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री राणे ने कहा कि एलईएएन में एक राष्ट्रीय आंदोलन बनने की क्षमता है और इसका लक्ष्य देश के एमएसएमई के लिए वैश्विक प्रतिस्पर्धा की रूपरेखा प्रदान करना है। उन्होंने यह भी कहा कि एलईएएन न केवल गुणवत्ता, उत्पादकता और निष्पादन में सुधार लाने का प्रयास करेगा, बल्कि इसमें विनिर्माताओं की मानसिकता में बदलाव लाने तथा उन्हें विश्व स्तरीय विनिर्माताओं में रूपांतरित कर देने की क्षमता भी है। केंद्रीय एमएसएमई राज्य मंत्री श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

IMG_256

यह स्कीम एलईएएन विनिर्माण प्रक्रियाओं के बारे में एमएसएमई के बीच जागरुकता का सृजन करने के लिए तथा उन्हें एमएसएमई चैंपियंस बनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए एलईएएन स्तरों को अर्जित करने के लिए प्रेरित करने और प्रोत्साहित करने के लिए एक विस्तारित अभियान है।

IMG_256

इस स्कीम के तहत, एमएसएमई मूलभूत, मध्यवर्ती तथा उन्नत जैसे एलईएएन स्तरों को अर्जित करने के लिए प्रशिक्षित एवं सक्षम एलईएएन परामर्शदाताओं के कुशल मार्गनिर्देशन के तहत 5एस, कैजेन, कानबन, विजुअल वर्कप्लेस, पोका योका आदि जैसे एलईएएन विनिर्माण टूल्स को कार्यान्वित करेंगे। एलईएएन यात्रा के माध्यम से, एमएसएमई अपव्यय में उल्लेखनीय रूप से कमी ला सकते हैं, उत्पादकता बढ़ा सकते हैं, गुणवत्ता में सुधार ला सकते हैं, अपने बाजारों का विस्तार कर सकते हैं, सुरक्षित तरीके से कार्य कर सकते हैं और अंत में प्रतिस्पर्धी तथा लाभप्रद बन सकते हैं।

IMG_256

एमएसएमई की सहायता करने के लिए, सरकार आरंभिक सहायता प्रदान करने के लिए कार्यान्वयन लागत और परामर्श शुल्क के 90 प्रतिशत का योगदान देगी। एमएसएमई के लिए 5 प्रतिशत का एक अतिरिक्त योगदान होगा जो महिला/एससी/एसटी के स्वामित्व वाले तथा पूर्वोत्तर राज्यों में स्थित स्फूर्ति क्लस्टरों के हिस्से हैं। उपरोक्त के अतिरिक्त, वैसे एमएसएमई के लिए 5 प्रतिशत का एक अतिरिक्त योगदान होगा, जो सभी स्तरों को पूरा करने के बाद उद्योग संघों/समग्र उपकरण विनिर्माता (ओईएम) संगठनों के माध्यम से पंजीकरण करा रहे हैं। इस स्कीम में भागीदारी करने के लिए उनकी आपूर्ति श्रृंखला वेंडरों को प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग संघों और ओईएम को प्रेरित करने की एक अनोखी विशेषता है।   

IMG_256

IMG_256

अधिक विवरण के लिए कृपया विजिट करें - www.lean.msme.gov.in

********

एमजी/एमएस/एआर/एसकेजे/वाईबी



(Release ID: 1905628) Visitor Counter : 347


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Telugu